Movie prime

Rajasthan New DGP: कुछ ही देर में राजस्थान के नए डीजीपी का चार्ज संभालेंगे 1990 बेच आईपीएस राजीव शर्मा,  बीकानेर में भी दे चुके है अपनी सेवाएं 

 केंद्र में बीपीआरडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट) के प्रमुख पद पर तैनात रहे शर्मा को केंद्र से औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया गया है. राजीव शर्मा की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार पहले ही जारी कर चुकी है. Rajasthan New DGP

 
Rajasthan New DGP,IPS Rajeen Sharma Take Charge,Jaipur,Rajasthan Police Headquarters,Rajasthan News,Rajasthan Interim DGP Sanjay Agarwal,Rajasthan Interim DGP Ravi Prakash Meharda,

Rajasthan New DGP : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान को आज नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है. आईपीएस राजीव शर्मा (IPS Rajeev Sharma) पुलिस मुख्यालय में डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे.साल 1990 के बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा भरतपुर और जयपुर नार्थ में एसपी रहे. इसके अलावा भरतपुर और बीकानेर में रेंज आईजी भी रहे हैं.

राजस्य सरकार ने किया आदेश जारी 

 केंद्र में बीपीआरडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट) के प्रमुख पद पर तैनात रहे शर्मा को केंद्र से औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया गया है. राजीव शर्मा की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार पहले ही जारी कर चुकी है. Rajasthan New DGP

यूआर साहू के बाद स्थायी DGP होंगे राजीव शर्मा

अधिक जानकारी के लिए पाठकों को बता दे की मौजूदा डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून को रिटायर हो गए थे. उनके रिटायरमेंट के बाद संजय अग्रवाल को अस्थायी रूप से डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया था. अब राजीव शर्मा के आने के साथ ही राजस्थान को स्थायी डीजीपी मिल जाएगा. राजीव शर्मा पूर्व DGP उत्कल रंजन साहू का स्थान लेंगे, जो हाल ही में इस पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.Rajasthan New DGP

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित


राजीव कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. वे ओबीसी वर्ग से आते हैं. Rajasthan New DGP

 राजस्थान के अलावा उन्होंने दिल्ली में सीबीआई ( CBI ) में भी सेवाएं दी हैं. वे डीजी (ACB), डीजी (कानून-व्यवस्था) और राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक के पद पर भी रहे हैं. वर्तमान में वे ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट (BPRD) के प्रमुख के रूप में दिल्ली में तैनात हैं.Rajasthan New DGP