Rajasthan News : राजस्थान लेडी डॉक्टर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हिसार से क्लर्क गिरफ्तार
Rajasthan News : राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की संदिग्ध मौत मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।। उसे हिसार से ही पकड़ा गया है। उदेश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस उसका रिमांड हासिल करेगी।
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि हिसार कृषि विश्वविद्यालय के क्लर्क उदेश यादव के खिलाफ जलाकर हत्या करने का संदेह का मामला जीरो एफआईआर के माध्यम से दर्ज करवाया था।
कई सालों से एक दूसरे को जानते थे दोनों
हिसार पुलिस की जांच के मुताबिक जिस उदेश पर परिवार ने हत्या के आरोप लगाए हैं। वहीं, मृतका डॉ. भावना यादव व आरोपी उदेश यादव के बीच लंबे समय से संपर्क था। जिसके चलते वह हिसार कृषि विश्वविद्यालय में आ चुकी थी। उदेश यहां पर क्लर्क है। 24 अप्रैल को शाम के समय डॉ भावना करीब 80 प्रतिशत जल गई थी। Rajasthan News
दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि इसी बीच भावना डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए फिलीपींस चली गई। जिसके बाद उदेश के परिवार ने उसकी शादी करा दी थी। हालांकि जब भावना फिलीपींस से लौटी तो फिर दोनों में मुलाकातें होती रहीं।
भावना पहले भी कई बार हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी आ चुकी थी। उदेश यहीं क्लर्क था। उदेश पर इसी यूनिवर्सिटी के कमरे में भावना को जलाकर हत्या करने का आरोप है। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि भावना कैसे जली? Rajasthan News
उदेश की पत्नी का वीडियो वायरल
वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में नया मोड़ तब आया जब उदेश यादव की पत्नी निक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने अपने पति को निर्दोष बताया। निक्की ने बताया कि भावना और उदेश का रिश्ता पहले तय हुआ था, लेकिन भावना की मां ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उसे विदेश भेज दिया, जिससे रिश्ता टूट गया। इसके बावजूद भावना का प्रेम जारी रहा।Rajasthan News
निक्की के मुताबिक, भावना कई बार हिसार आकर उदेश से मिलती थी और शादी का दबाव बनाती थी। निक्की ने बताया कि उसने पुलिस को 60 पेज की चैट सौंपी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भावना एकतरफा प्रेम में थी और उदेश से मिलने, उसकी आवाज सुनने तक के लिए आग्रह करती थी।