Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में आज ठप होगी कई चीजें, बैंक समेत कई सेक्टर के वर्कर हड़ताल में होंगे शामिल... जानें क्या-क्या रहेगा बंद

9 जुलाई को देशभर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. भारत बंद (Bharat Band) का व्यापक असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. क्योंकि प्रदेशभर में करीब 11 हजार बैंककर्मी और अधिकारी काम से दूर रहेंगे
 
Bharat Band,Rajasthan Bharat band,Bank Strike,9 July Strike,Rajasthan News,Why Bharat Band,School Closed Bharat Band

Rajasthan Strike : अगर आप को भी महकमे से जुड़ा कोई जरुरी काम है।  तो आप भी जान ले आज 25 लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने भारत बंद का एलान किया है।  बता दे की यह हड़ताल राजस्थान समेत देशभर में रहने वाली है।  इसका सीधा असर आपकी दैनिक दिनचर्या पर देखने को मिल सकता है। क्योंकि आज काफी सरकारी काम अटक सकते है। 
.

आज 9 जुलाई को भारत बंद का एलान 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार की श्रम नीतियों और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कई फैसलों के विरोध में  9 जुलाई को देशभर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. भारत बंद (Bharat Band) का व्यापक असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. क्योंकि प्रदेशभर में करीब 11 हजार बैंककर्मी और अधिकारी काम से दूर रहेंगे जिससे आमजन को बैंकिंग सेवाओं में भारी दिक्कत हो सकती है. वहीं व्यापक असर के बाद स्कूल भी बंद किये जा सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। 

हड़ताल में ये कर्मचारी शामिल 
राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी शामिल हैं. हड़ताल के समर्थन में बीमा, डाक, दूरसंचार, कोयला, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयकर, आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे मील और फैक्ट्री सेक्टर के कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं.Rajasthan Strike :

इन मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर 

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि श्रम मंत्रालय को सौंपे गए 17 सूत्रीय मांगपत्र पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन मांगों में बैंकों के निजीकरण पर रोक, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, आउटसोर्सिंग पर पाबंदी, न्यूनतम वेतन 26,000 करने, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने और कॉरपोरेट लोन की वसूली जैसे मुद्दे शामिल हैं.Rajasthan Strike :