Movie prime

Rajasthan Monsoon Rain: राजस्थान में आज से 30 से ज्यादा जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, अब पूर्व के बाद पश्चिमी राजस्थान में भी मेहरबान हुआ मानसून

IMD के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।  वहीँ पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश की संभावना है. 
 
Rajasthan Weather,Weather Forecast,Pre-monsoon Rain,Rajasthan,rajasthan weather today,storm brings relief,heat in rajasthan,rajasthan temperature drops 3 degree,imd issues alert,राजस्थान आज का मौसम,राजस्थान imd अलर्ट,राजस्थान में गर्मी,राजस्थान,मौसम का हाल. राजस्थान मौसमजैसलमेर,सिरोही  में ऑरेज अलर्ट तो  नागौर,पाली,सीकर,चुरू

Rajasthan Monsoon Rain: राजस्थान में इस बार समय से पहले मानसून किसानों के साथ साथ आमजन को भी राहत देने का काम कर रही है।  बता दे की राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है. वहीँ आज भी प्रदेश में मौसम का कुछ ऐसा ही रुख रहने वाला है। 

इन बार राजस्थान में भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार पाठकों को बता दे की भारी बारिश के चलते इस बार मानसून सीजन में अब तक 135% ज्यादा बारिश हो चुकी है.पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 128 मिमी बारिश पोखरण में दर्ज की गई. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में और अधिक बारिश का अनुमान है वहीँ इसी सिलसिले में विभाग ने 30 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

शुक्रवार को राजस्थान में न्यूनतम तापमान

पाठकों को बता दे की मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जिलों के अनुसार इस प्रकार तापमान रहा है। 

जोधपुर में 25.5 डिग्री, बीकानेर में 28.3 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री
अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री,
 सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री,
 बाड़मेर 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 31.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों में राजस्थान में मौसम 

IMD के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।  वहीँ पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश की संभावना है.