Rajasthan MP Farmers Irrigation Project: तीन कृषि परियोजनाओं के लिए ₹236.23 करोड़ मंजूर,राजस्थान-मध्यप्रदेश के किसानों की किस्मत बदलेगी
Rajasthan MP Farmers Irrigation Project: केंद्र सरकार द्वारा किसानों की स्थिति को सुधारने व उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। अब तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। अब सरकार तीन नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत तीन बांध बनाए जाएंगे। इस बांध के निर्माण से राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश के किसानों को खेती के लिए पानी मिलेगा। जहां पर रेगिस्तान के बीच में फसल लहराते हुए नजर आएगी। इस योजना के तहत चंबल घाटी परियोजना के बांधों की लाइफ बढ़ाने के लिए रिनोवेशन किया जाएगा।
236.23 करोड़ के बजट
राजस्थान सरकार ने अपने क्षेत्र में बने चंबल के तीन बांधों के लिए 236.23 करोड़ के बजट की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इस बजट से राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर और कोटा बैराज को मजबूत किया जाएगा और इससे पानी स्टाक करन की क्षमता बढ़ जाएगी। राजस्थान सरकार की योजना के तहत इन बांध पर काम राजस्थान के जल संसाधन विभाग ने अक्टूबर तक शुरू कर दिया जाएगा। जहां पर तीन साल में इसका काम को पूरा किया जाएगा।Rajasthan MP Farmers Irrigation Project
खर्च होगी इन बांधों पर राशि
राजस्थान सरकार की तरफ से जारी बजट के लिए अलग-अलग बांधों के लिए आबंटित किया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा राणाप्रताप सागर बांध के लिए 35.45 करोड़, जवाहर सागर के लिए 78.68 करोड़ एवं कोटा बैराज के लिए 72.10 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है। इस बजट से इन बांध की क्षमता बढ़ाने के साथ मजबूत किया जाएगा ताकि किसानों को आने वाले लंबे समय तक पानी मिल सके।
जल संसाधन विभाग बैराज वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुनील गुप्ता ने बताया कि बांध के लिए काम की प्रक्रिया तेजी से किया जा रही है। निविदा आमंत्रित कर अक्टूबर तक कार्यादेश जारी किया जाना प्रस्तावित है। आगामी 3 साल में गेटों के कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे। कोटा बैराज के गेटों पर ऐसी परत चढ़ाई जाएगी कि जिससे 25 से 30 साल लाइफ बढ़ जाएगी।Rajasthan MP Farmers Irrigation Project