Movie prime

 Rajasthan New District : जल्द राजस्थान के इस शहर को मिलेगा जिले का दर्जा! सीएम भजनलाल ने जारी किये ये आदेश 

भजनलाल सरकार ने राज्य में राजस्व ईकाइयों के गठन से संबंधित आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि कि सरकार दोबारा गठित की गई राजस्व ईकाइयों में  तहसील, उपखण्ड, जिला, मंडल,  पटवारी, पटवार मंडल, गिरदावर सर्कल, और राज्य स्तर पर राजस्व मंडल को शामिल किया जाता है।
 
 Rajasthan New District : जल्द राजस्थान के इस शहर को मिलेगा जिले का दर्जा! सीएम भजनलाल ने जारी किये ये आदेश 

Rajasthan New District Big Update: राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त अच्छी खबर आ रही है बता दे की प्रदेश को एक नया जिला मिलने की उम्मीद फिर से जग उठी है ।

इसके पीछे की अगर बात करें तो राज्य सरकार ने प्रदेश में कई प्रशासनिक इकाइयां गठित की है बता दें कि इस कड़ी में सबसे आगे अनूपगढ़ शहर को देखा जा रहा है। 

इसके लिए शहर के स्थानीय लोगों के द्वारा जिले की मांग को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है। इसके बाद राज्य प्रशासनिक इकाई के पुनर्गठन के साथ ही प्रदेश में अनूपगढ़ को एक बार फिर जिला बनाए जाने की संभावना ने जोर पकड़ लिया है। 

भजनलाल सरकार ने राजस्व ईकाइयों के गठन को लेकर किया आदेश जारी

राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने राज्य में राजस्व ईकाइयों के गठन से संबंधित आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि कि सरकार दोबारा गठित की गई राजस्व ईकाइयों में  तहसील, उपखण्ड, जिला, मंडल,  पटवारी, पटवार मंडल, गिरदावर सर्कल, और राज्य स्तर पर राजस्व मंडल को शामिल किया जाता है।

जिसके चलते अब अनूपगढ़ कस्बे को जिला बनाने की संभावना और बढ़ गई है। हालांकि सरकार द्वारा जारी किए गए यह आदेश विशेष रूप से किसी जिले के लिए नहीं है। अनूपगढ़ को जिला बनाया जाएगा या नहीं यह पूर्ण रूप से अब राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी के रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर टिका हुआ है। 

पाठकों को बता दें कि राजस्व (ग्रुप-1) विभाग द्वारा 9 अप्रैल 2025 को गठित समिति को राज्य में पहले से सरकार द्वारा घोषित जिलों की व्यवहारिक तौर पर समीक्षा करते हुए, उपखंडों एवं तहसीलों के साथ नए जिलों के गठन अथवा पुनर्संरचना के लिए सुझाव देने के आदेश दिए थे।

समिति 6 महीने में प्रस्तुत करेगी नए जिलों के गठन की रिपोर्ट 

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में नए जिलों के गठन हेतु जो समिति  सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार की अध्यक्षता में अगले कुछ महीनों में सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इस समिति में अध्यक्ष डॉ पंवार के अलावा राज्य शासन सचिव, निदेशक अजमेर और सेवानिवृत्त आर ए एस अधिकारी राज नारायण शर्मा को भी सदस्य बनाया गया है। 

राज्य में जिलों के गठन हेतु बनाई गई समिति जिलाधिकारियों से राय लेने के बात अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। सरकार की इस प्रक्रिया को देखते हुए एक बार फिर अनूपगढ़ कस्बे को जिला बनाए जाने की आश जग गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अनूपगढ़ कस्बे को जिला घोषित करने के फैसले को वर्तमान भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त कर दिया था।

 लेकिन अब सरकार ने अनूपगढ़ कस्बे को जिला बनाने हेतु लगातार बढ़ रही लोगों की मांग और अनूपगढ़ की जनसंख्या, सीमावर्ती स्थिति,
क्षेत्रफल, और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए जिला बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है।