Movie prime

Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर समेत 28 जिलों में खुलेंगे नए सरकारी स्कूल, भजनलाल सरकार ने दी मंजूरी

जयपुर में 4 स्कूल के अलावा बारां, बाड़मेर और उदयपुर में 3-3 स्कूल खोलने की योजना है. जबकि पाली, जोधपुर, सलूम्बर, डीग, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़ जैसे इलाक़ो में 2-2 स्कूलों को स्वीकृति दी गई है. बीकानेर जिले के कोलायत ब्लॉक में भी नया स्कूल खोला जाएगा.
 
New govt school in Rajasthan,bikaner news,rajasthan news,राजस्थान में नए सरकारी स्कूल,राजस्थान शिक्षा विभाग,बीकानेर,


New govt school in Rajasthan: राजस्थान केलोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि प्रदेश के 28 जिलों में नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. भजनलाल सरकार नए स्कूलों की योजना को मंजूरी दे दी है. 


जानकारी के अनुसार बता दे कि इस योजना में जयपुर जिले को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है जहाँ सबसे ज्यादा 4 स्कूल जयपुर में खोले जाएंगे. स्कूल खुलने के साथ ही इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 


यहां खोले जाएंगे नए स्कूल


जयपुर में 4 स्कूल के अलावा बारां, बाड़मेर और उदयपुर में 3-3 स्कूल खोलने की योजना है. जबकि पाली, जोधपुर, सलूम्बर, डीग, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़ जैसे इलाक़ो में 2-2 स्कूलों को स्वीकृति दी गई है. बीकानेर जिले के कोलायत ब्लॉक में भी नया स्कूल खोला जाएगा.New govt school in Rajasthan

खाली पड़े पदों के आधार पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति


प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, "इन स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग द्वारा पहले से उपलब्ध शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर किया जाएगा. इस निर्णय से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा और पहले से कार्यरत शिक्षकों का समुचित पुनर्विनियोजन भी सम्भव हो पाएगा."New govt school in Rajasthan: