Movie prime

Rajasthan News : जयपुर में को मिली 141 नई ग्राम पंचायतें और 4 पंचायत-समितियां, देखें लिस्ट 

जयपुर जिला प्रशासन ने पुनर्गठन का काम पूरा करके और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया है। सरकार अगर इस प्रस्ताव को बिना किसी संशोधन के पास करती है तो आने वाले समय में जयपुर जिले में 4 नई पंचायत समितियां और 141 ग्राम पंचायतें देखने को मिलेगी।Rajasthan News 
 
जयपुर में को मिली 141 नई ग्राम पंचायतें और 4 पंचायत-समितियां, देखें लिस्ट 

Rajasthan News : राजस्थान की राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। जयपुर में इसका काफी काम पूरा हो गया है। 


मिली जानकरी के अनुसार बता दे की जयपुर जिला प्रशासन ने पुनर्गठन का काम पूरा करके और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया है। सरकार अगर इस प्रस्ताव को बिना किसी संशोधन के पास करती है तो आने वाले समय में जयपुर जिले में 4 नई पंचायत समितियां और 141 ग्राम पंचायतें देखने को मिलेगी।Rajasthan News 

जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव के तहत पुनर्गठन और नवसृजन के बाद जयपुर जिले में अब 19 पंचायत समितियों के स्थान पर 23 पंचायत समितियां बनाई है। नई बनाई गई 4 पंचायत समितियों में रामपुरा डाबड़ी, चौमूं, अमरसर और बांसखो नाम से है।Rajasthan News

इसी तरह जयपुर जिले में पुनर्गठन से पहले ग्राम पंचायतों की संख्या 466 थी, जिसमें से 9 ग्राम पंचायतों को खत्म किया गया। जबकि 141 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई। इसके बाद अब जयपुर में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 598 हो गई।

सबसे बड़ी पंचायत समिति

जानकरी के अनुसार बता दे की पुनर्गठन से पहले जयपुर में गोविंदगढ़ पंचायत समिति सबसे बड़ी थी, जिसमें कुल 47 ग्राम पंचायतें थी। लेकिन पुनर्गठन के बाद गोविंद को तोड़कर उसमें से चौंमू अलग से पंचायत समिति बनाई है। इस तरह इन दोनों ग्राम पंचायतों में अब कुल 61 (चौमूं में 34 और गोविंदगढ़ में 27) ग्राम पंचायत हो गई है। वहीं पुनर्गठन से पहले झोटवाड़ा पंचायत समिति सबसे छोटी थी, जिसमें कुल 16 ग्राम पंचायतें शामिल थी।Rajasthan News

पुनर्गठन के बाद अब स्थिति देखें तो जयपुर में जमवारामगढ़ सबसे बड़ी पंचायत समिति बन सकती है। इस पंचायत समिति में कुल 40 ग्राम पंचायत हो गई। वहीं, सबसे छोटी पंचायत समिति तूंगा को बनाया है, जहां 17 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है। तूंगा और बस्सी पंचायत समितियों को तोड़कर नई बांसखो पंचायत समिति का गठन किया है, जिसके बाद तूंगा सबसे छोटी पंचायत समिति बनी।Rajasthan News