Movie prime
Rajasthan News-तीन साल की बालिका के साथ परिचित युवक ने की हैवानियत
 
,,

जोधपुर जिले के एक कस्बे में जेसीबी चालक घर के बाहर खेल रही तीन साल की बालिका को कुरकुरे दिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर अपहरण कर सुनसान जगह ले गया और बलात्कार किया। गंभीर हालत में बालिका को मकान के बाहर छोड़कर आरोपी भाग गया। रोने की आवाज सुनकर मां बाहर आई तो बच्ची ने पूरी बात बताई।

उम्मेद अस्पताल रेफर
नजदीक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया। उधर, वारदात से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और कस्बे के बाजार कर धरना देकर विरोध जताया। पुलिस ने पाली से आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण टोगस ने बताया कि कस्बे में रहने वाली तीन साल की बालिका सुबह घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी वहां आया।
पीड़िता की हालत खराब
उसने बालिका को अकेले देखा तो नीयत खराब हो गई। वह घरवालों को उसे कुरकुरे दिलाने के बहाने ले जाने का बताकर अपने साथ ले गया। वह मोटरसाइकिल पर उसे कस्बे के बाहर सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। इससे पीड़िता की हालत खराब हो गई। उसे रक्तस्त्राव शुरू हो गया। यह देख आरोपी घबरा गया। वह उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर मकान के बाहर लाया और वहीं छोड़कर भाग गया।

तबीयत खराब होने से बालिका रोने लगी। आवाज सुनकर मां मकान से बाहर आई तो बेटी को लहुलूहान हालत में देखा। उसने पूछा तो बालिका ने पूरी बात बताई। महिला ने फोन कर पति को बुलाया। आस-पास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। पीड़िता को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया।