Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, बिजली विभाग का जेई, ठेकेदार और सहायक ठेकेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी ने कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. इसके बाद उसने बिजली विभाग की मांग पत्र के अनुसार, 29350 रूपये भर दिये. फिर टूबवेल पर बिजली के खंभे लगाने व तार खिचने के लिए कनिष्ठ अभियंता (JE) , ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप द्वारा ठेकेदार के सहायक के माध्यम से 15000 रुपये रिश्वत मांग कर परेशान कर किया जा रहा था. Rajasthan ACB Action

 
"Rajasthan news,Rajasthan ACB Action,ACB Action News,ACB Action Pali,Pali News,Pali ACB Action,Rajasthan ACB Action News,ACB Action News Today,Pali ACB Team,Pali ACB Action News,

Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ ACB का रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान में एसीबी की टीम ( Rajasthan ACB TEam) ने रिश्वतखोरी को लेकर अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है।  जिसमे वो कामयाब भी रहे है .

अधिक जानकरी के लिए बता दे की दौसा में महुआ सीओ ऑफिस के प्राइवेट एजेंट को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है तो वहीं, पाली में तीन लोगों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. Rajasthan ACB Action


इस बाबत में मांगी मोटी रकम

अधिक जानकरी के लिए बता दे की एसीबी ( ACB) को शिकायत मिली थी कि परिवादी ने कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. इसके बाद उसने बिजली विभाग की मांग पत्र के अनुसार, 29350 रूपये भर दिये. फिर टूबवेल पर बिजली के खंभे लगाने व तार खिचने के लिए कनिष्ठ अभियंता (JE) , ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप द्वारा ठेकेदार के सहायक के माध्यम से 15000 रुपये रिश्वत मांग कर परेशान कर किया जा रहा था. Rajasthan ACB Action

 जवाली डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता( JE)  धन्नाराम, ठेकेदार रामकुंवार गुर्जर और ठेकेदार सहायक महिपाल डुडी को 06 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.  फिलहाल एसीबी ने बिजली विभाग के जेई, ठेकेदार और ठेकेदार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.