Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान में दिव्यांगजनों की जिंदगी को नई गति देने हेतु भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 15 मई तक उठायें फायदा 

राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की शुरुआत की है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के दिव्यांगजनों का स्कूटी की सवारी सिर्फ सपना हकीकत बनने जा रहा है। 

 
 15 मई तक उठायें फायदा

Rajasthan News : राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार दिव्यांगजनों पर पूरी तरह से मेहरबान हो गई है। अगर आप प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में सरकार इस बार दिव्यांगजनों की जिंदगी को नई गति देने की दिशा देने हेतु बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों दिव्यांग जनों को लाभ मिलेगा। 

सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना

राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की शुरुआत की है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के दिव्यांगजनों का स्कूटी की सवारी सिर्फ सपना हकीकत बनने जा रहा है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सरकार ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत संपूर्ण राज्य में 2000 दिव्यांगजनों को आधुनिक स्कूटी देने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत अकेले झुंझुनूं जिले में इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी अधिक स्कूटीयों का वितरण किया जाएगा। 

राजस्थान प्रदेश में पिछले साल 1500 दिव्यांगों को सरकार की तरफ से निशुल्क स्कूटी मिली थी। इस बार सरकार ने अपना लक्ष्य और बड़ा करते हुए इसकी संख्या 2000 कर दी है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के दिव्यांगजनों को स्वाभिमान और आत्मविश्वास की चाबी मिलेगी।

 मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ उठाने हेतु 15 में तक कर सकते हैं आवेदन 

यदि आप मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास यह सुनहरा मौका है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 15 मई तक आवेदन अवश्य करना होगा। जानकारी के अनुसार 15 मई के बाद इस योजना का लाभ उठाने हेतु किसी का आवेदन मान्य नहीं होगा। इसलिए आपको या आपके किसी परिचित दिव्यांग  को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ उठाने के लिए 15 मई तक आवेदन करना अनिवार्य है।

दो प्रमुख श्रेणियों के दिव्यांगजनों के लिए होगा स्कूटी वितरण

झुंझुनूं जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूटी वितरण इस बार दो प्रमुख श्रेणियों के दिव्यांगजनों को दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने शर्ते रखी है।

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना का लाभ उन दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगा जो किसी कॉलेज, स्कूल या अन्य शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे हैं।

इसके अलावा 29 से 45 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति, जो पढ़ाई या फिर कोई स्वरोजगार कर रहे हों, वो दिव्यांग व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।