Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, जाने जरुरी अपडेट 

प्रशासन ने बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, आज होने वाली परीक्षाएं भी रद्द रहेंगी (Exam Cancelled) । सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।
 
Bikaner declared holiday,bikaner news,Government employees leave cancelled,govt employee holiday canceled,high alert in rajasthan,high alert on Bikaner,rajasthan high alert,shri Ganganagar News,Sri Ganganagar declared holiday | Jaipur News

Rajasthan News : पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। जिसके बाद राजस्थान के सभी सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

IAS टीना डाबी ने जिले में जारी किया ये आदेश 

 जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित ( School Closed) कर दिया गया है। आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।


बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में स्कूलों की छुट्टियां 


एयर इंडिया ने जोधपुर आने-जाने वाली सभी उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। साथ ही प्रशासन ने बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, आज होने वाली परीक्षाएं भी रद्द रहेंगी (Exam Cancelled) । सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।

जैसेलमेर जिले में स्कूलों की छुट्टी 

जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


इस वजह से प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट 

 भारतीय वायुसेना ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर मिसाइलें गिराकर उसे नष्ट कर दिया। जिसके चलते जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद बाड़मेर में सुरक्षा की पहली पंक्ति बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय मिशनरी आंतरिक सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे घबराएं नहीं।