Movie prime

Rajasthan News:  छावनीं में तब्दील हुआ जैसलमेर का डांगरी गांव, 4 जिलों की पुलिस तैनात, जानिए पूरा मामला

मंगलवार रात का है जब खेत सिंह नाम का शक्श, अपने मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे थे. गांव के ही कान सिंह ने बताया कि कुछ शिकारी वहां आए थे. जब खेत सिंह ने उनका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला.
 
Jaisalmer Murder,Tension in Rajasthan,Dangri Village Under Siege,Man Killed for Opposing Poaching,Rajasthan News,Rajasthan,Jaisalmer,Dangri Village News,Jaisalmer Police,Khet Singh Murder,Dangri Village Police,Jaisalmer Dangri Village News,Deer Hunting Murder,

Rajasthan News : राजस्थान के जैसलमेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि जिले के डांगरी गांव में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए है। 
जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए खेत सिंह हत्याकांड के बाद डांगरी गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ये बड़ा कदम उठाया गया है. बाहरी किसी भी शख्स को गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.


जानिए पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार बता दे कि  मामला मंगलवार रात का है जब खेत सिंह नाम का शक्श, अपने मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे थे. गांव के ही कान सिंह ने बताया कि कुछ शिकारी वहां आए थे. जब खेत सिंह ने उनका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना इतनी क्रूर थी कि इसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है. एक स्थानीय महिला ने बताया, 'जब उन्होंने बड़े लोगों को नहीं बख्शा, तो हमें भी डर लग रहा है. कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है.'


4 जिलों को पुलिस बल तैनात 

 बता दे कि अभी के लिए भारी सांख्या में पुलिस हर गली और चौराहे पर नजर रख रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 4 जिलों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया है. पूरा गांव इस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. गांव के लोग खौफ में हैं, घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, और हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है.