Movie prime

Rajasthan news : पिता की जान बचाने के लिए बेटी बनी रक्षक, किया ऐसा काम की बन गई मिसाल

राजस्थान के खारड़ा गांव की रहने वाली 21 साल की दीप्ति राज मेड़तिया ने पिता को लिवर डोनेट करके नया जीवन दिया. उसने पिता की जान बचाने के लिए लिवर का 60 फीसदी भाग डोनेट कर दिया. जिसके बाद उनकी इस पहल कि चारों तरफ चर्चा हो रही है।  
 
Liver transplant,Daughter donates liver to father,Pali News,Rajasthan news,

Rajasthan News :  राजस्थान में अपने पिता की जान बचाने के लिए बेटी ने ऐसा काम किया की सब के लिए एक मिसाल बन गई।  जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के खारड़ा गांव की रहने वाली 21 साल की दीप्ति राज मेड़तिया ने पिता को लिवर डोनेट करके नया जीवन दिया. उसने पिता की जान बचाने के लिए लिवर का 60 फीसदी भाग डोनेट कर दिया. जिसके बाद उनकी इस पहल कि चारों तरफ चर्चा हो रही है।  

जानकारी के लिए बता दे कि पिता जितेंद्र सिंह (46) पिछले 3 साल से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. शुरुआत में फैटी लिवर की समस्या थी, लेकिन धीरे-धीरे पूरा लिवर ही डैमेज हो गया. जितेंद्र सिंह के बुजुर्ग माता-पिता की उम्र और पत्नी की बीमारी के कारण डोनर नहीं बन सके. छोटे भाई का ब्लड मैच नहीं हुआ, ऐसे में पूरा परिवार निराश था. तभी दीप्ति ने लिवर ट्रांसप्लांट की इच्छा जाहिर की. पिछले महीने ऑपरेशन के बाद फिलहाल जितेंद्र सिंह चिकित्सकों की निगरानी में है. Rajasthan News


पेट दर्द, बीपी बढ़ने और चक्कर आने जैसी शिकायतों के बाद उन्होंने जोधपुर, अहमदाबाद और उदयपुर में लगातार इलाज कराया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई. आखिरकार डॉक्टरों ने कह दिया कि मरीज के पास सिर्फ तीन महीने का समय है और जान बचाने के लिए परिवार का कोई सदस्य लिवर डोनेट करे.

पोती की इच्छा सुनकर शुरुआत में दादा गणपत सिंह ने साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि तुम अभी बहुत छोटी हो, तुम्हारे सामने पूरी जिंदगी पड़ी है. तुम्हें कुछ हो गया तो हम खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे. लेकिन दीप्ति ने जिद पकड़ी और कहा कि पापा से बढ़कर मेरे लिए कोई नहीं है. आखिरकार उसकी जिद के आगे पूरा परिवार मान गया.Rajasthan News

बता दे कि परिवार दीप्ति और जितेंद्र सिंह को लेकर गुरुग्राम के वेदांता हॉस्पिटल पहुंचाय. यहां डॉ. अरविंदर सिंह सोइन ने दीप्ति के सारे टेस्ट करवाए और कहा कि वह अपने पिता को लिवर का 60 प्रतिशत हिस्सा डोनेट कर सकती है. 29 अगस्त को करीब 15 घंटे चले ऑपरेशन में दीप्ति का लिवर ट्रांसप्लांट सफल रहा.