Rajasthan News : राजस्थान जयपुर के सबसे बड़े SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 8 की मौत; सीएम पहुंचे मोके पर
Rajasthan Jaipur SMS Hospital Fire News : राजस्थान के जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. जिसके बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दे कि यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग इतनी भयानक लगी थी आस पास पुरे वार्ड में धुवाँ धुवाँ होगया। वहीँ पहले 6 लोगों के मौत कि पुस्टि हुई थी, लेकिन अब 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.
8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे
जानकारी के अनुसार बता दे कि आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.
सीएम भजनलाल ने जताया दुख, जांच कमेटी गठित
SMS अस्पताल के ट्रॉमा ICU की आगजनी की घटना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःखद बताया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात को ढाई बजे SMS अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. घटना पर दुख जताया. जांच के लिए कमेटी गठित की. इकबाल ख़ान आयुक्त चिकित्सा विभाग की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई.