Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने फसल बीमा क्लेम पर बड़ा फैसला

देश में लाखों की संख्या में फसल बीमा योजना के तहत क्लेम पेंडिंग हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम देने वाली कंपनियों द्वारा अनेक आप​त्तियां लगाई जाती हैं।

 
Rajasthan News: राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने फसल बीमा क्लेम पर बड़ा फैसला

Rajasthan : राजस्थान में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की फसल खराब होने या फिर किसी अन्य समस्या के कारण किसानों को फसल बीमा योजना के तहत क्लेम लेने में लंबी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था।

कई बार कंपनियां बीमा क्लेम देने से मना भी कर देती थी। अब सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है, जिससे किसानों को क्लेम जल्द मिलेगा और कंपनियों को क्लेम देना पड़ेगा।

बैठक में लिए गए फैसले

देश में लाखों की संख्या में फसल बीमा योजना के तहत क्लेम पेंडिंग हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम देने वाली कंपनियों द्वारा अनेक आप​त्तियां लगाई जाती हैं।

इनके निपटान के लिए बीमा कंपनियों के प्रतिनि​धियों और राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति के सदस्यों की बैठक जयपुर के पंत कृ​षि भवन में हुई।

इसमें सचिव स्तर के अ​धिकारी तथा कृ​​षि विभाग के अ​धिकारी मौजूद रहे। सचिव राजन विशाल ने कहा कि बैठक में क्लेम से संबं​धित मामलों का जल्द निपटाने के लिए फैसले लिए गए हैं।

कार्रवाई के निर्देश

सचिव विशाल ने बताया कि फसल कटाई प्रयोग में आप​त्तियों के निस्तारण के लिए उन्होंने सभी जिला अ​धिकारियों एवं बीमा कंपनियों के चर्चा के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह फसल कटाई को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पूर्ण करें। इसमें यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो बीमा कंपिनयों व अ​धिकारियों के ​खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक खरीफ 2023 का एक हजार 603 करोड़ रुपये एवं रबी 2023-24 के एक हजार 52 करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को दिए जा चुके हैं।

इन मामलों को जल्द निपटाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है ताकि किसानों को कोई समस्या नहीं आए। यदि बीमा क्लेम के लिए किसान भटकते रहते हैं तो फिर किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से भरोसा उठ जाएगा।

नियमों के अनुसार किसानों को समय पर क्लेम का भुगतान करना जरूरी है। अब तक किसानों को तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं।