Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, बीकानेर, जयपुर समेत 28 शहरों में बजा सायरन, होगा ब्लेकआउट

देशभर के चुनिंदा 244 जिलों में शाम 4 बजे सिविल डिफेंस की यह सिक्योरिटी ड्रिल होने वाली है, जिसमें राजस्थान के 28 शहर भी शामिल हैं.  Rajasthan Newsराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार सुबह खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करके अधिकारियों को मॉक ड्रिल से जुड़े जरूरी निर्देशित दिए हैं.

 
बीकानेर, जयपुर समेत 28 शहरों में बजा सायरन

 Rajasthan News: एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की बीकानेर जयपुर समेत 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद भारत आज शाम राष्ट्रव्यापी 'मॉक ड्रिल' शुरू हो चुकी है

 

देशभर के चुनिंदा 244 जिलों में शाम 4 बजे सिविल डिफेंस की यह सिक्योरिटी ड्रिल होने वाली है, जिसमें राजस्थान के 28 शहर भी शामिल हैं.  Rajasthan Newsराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार सुबह खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करके अधिकारियों को मॉक ड्रिल से जुड़े जरूरी निर्देशित दिए हैं.

 

इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह सचिव आनंद कुमार, DGP यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, ADG लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग उपस्थित रहे.

4 बजे गूँजें इन शहरों में युद्ध के सायरन


आज घड़ी में 4 बजते ही राजस्थान के कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर,

 नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवरी, फुलेरा, नागौर, जालोर, बेवर, लालगढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और पाली में तेज युद्ध सायरन की आवाज सुनाई देने लगे।

रात को 15 मिनट के लिए कंप्लीट ब्लैकआउट होगा. सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी.

 Rajasthan News  साथ ही नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.


युद्ध सायरन बजने पर क्या करें?
युद्ध सायरन की आवाज सुनते ही आपको 5-10 मिनट में सुरक्षित स्थान पर जाना होगा. आपको सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने वाली  Rajasthan News अफवाहों से बचते हुए टीवी, रेडियो और सरकारी अलर्ट्स पर ही ध्यान देना है. प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है और घबराए बिना शांति से स्थिति से निपटना है.