Rajasthan news : राजस्थान पुलिस ने जीता दिल! बीकानेर स्टेशन से लापता बच्ची को किया 40 घंटे में सकुशल बरामद, माँ बेटी को मिलाते ही छलके ख़ुशी के आंसू
Rajasthan News: अक्सर पुलिस ऐसे काम करती है जो लोगों के दिल जित लेती है। ऐसा ही एक काम पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर जिले में किया है। जब उसने लापता बेटी को बरामद कर 40 घंटे के अंदर माँ बेटी को मिला दिया।
कल स्टेशन से लापता हुई थी बेटी
जानकारी के अनुसार बता दे की लालगढ़ स्टेशन से 5 माह की बच्ची चोरी के मामले में पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में नन्हीं गुडिय़ा को अपने परिवार से मिला दिया है।
फलौदी से सकुशल बरामद किया
अधिक जानकारी के लिए बता दे की पुलिस का तुरंत ताबडतोड एक्शन दिखा और मात्र पुलिस ने 40 घंटे के भीतर फलौदी से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को उसके माता-पिता को सौंपते वक्त जो पिकचर सामने थी वो कबीले देखने लाइक थी, उसने हर आंख को नम कर दिया।
माँ बेटी के ख़ुशी से छलके आंसू
जब मां सुनीता ने अपनी अंजली को गोद में लिया, तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी। बच्ची भी पहचान कर मां के सीने से ऐसे लिपटी, जैसे उसके छोटे से दिल ने भी वो जुदाई महसूस की थी।
मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे सुखराम और उसकी पत्नी रूपा देवी बीकानेर पहुंचे थे। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सो रही अंजली को देखकर उनकी नीयत बिगड़ गई। उन्होंने बच्ची को चुपचाप उठाया और टैक्सी से बीकानेर होते हुए बस में निकल गए।
फलौदी होने की सुचना मिली। फलोदी पुलिस और स्थानी की मदद से दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस के इस काम की चारों तरफ सरहाना हो रही है।