Movie prime

Rajasthan News : हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के एसपी एपीओ, राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश

आपको बता दें कि झुंझुनूं एसपी के पद पर और अरशद अली 25 सितंबर 2024 से और हनुमानगढ़ शरद चौधरी 19 अगस्त 2024 से एसपी पद पर काम कर रहे थे।

 
Hanumangarh SP Arshad Ali APO,Jhunjhunu SP Sharad Choudhary APO,Rajasthan Government,rajasthan government orders | Jaipur News |  News

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करके मंगलवार को झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पदस्थापना की प्रतीक्षा रखा है। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की दोनों जिलों में एसपी के पद पर किसी अफसर को पोस्टिंग नहीं दी गई है। वहीँ बता दे की जारी आदेश में कार्मिक विभाग ने इनके आदेश में एपीओ करने के कारण उल्लेख नहीं किया है। 

आपको बता दें कि झुंझुनूं एसपी के पद पर और अरशद अली 25 सितंबर 2024 से और हनुमानगढ़ शरद चौधरी 19 अगस्त 2024 से एसपी पद पर काम कर रहे थे।

दो SP को किया APO 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बता दे की, दोनों पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ सरकार को सीधी शिकायत मिली थी। इसके बाद सरकार ने दोनों एसपी को एपीओ (APO )कर दिया। 

दोनों अधिकारी 2011 बैच के प्रमोटी अधिकारी हैं। भारतीय पुलिस सेवा के ये दोनों अधिकारी गत एक जनवरी से डीआइजी के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं।