Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी किये ये आदेश 

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़े पैमाने पर एहतियाती कदम उठाए हैं। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सीमा से सटे 6 जिलों जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर व बीकानेर में सरकारी व निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसे बंद कर दिए गए हैं।
 
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी किये ये आदेश 

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में अलर्ट का माहौल है। ऐसे में भजनलाल सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। 

6 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां 

बता दे की भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़े पैमाने पर एहतियाती कदम उठाए हैं। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सीमा से सटे 6 जिलों जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर व बीकानेर में सरकारी व निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसे बंद कर दिए गए हैं। जोधपुर जिले में कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं और सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

चिकित्सा विभाग का आदेश

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

राजस्थान के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने आदेश जारी कर बताया कि आपदा प्रबंधन और संभावित आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते। अपना मोबाइल फोन हर समय चालू रखें। जिस अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं, वहां हर स्थिति के लिए तैयार रहें।

चिकित्सा विभाग का आदेश

बता दें, पाली जिले में विशेष एहतियात बरती जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों की खिड़कियों पर काले कवर लगाए गए हैं, ताकि रात में लाइट न जाए। बांगड़ अस्पताल सहित जिले की 24 सीएचसी, 70 पीएचसी व अन्य चिकित्सा इकाइयों में यह कदम लागू किया गया है। वहीं रोटरी क्लब में 15 बेड का इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है।