Movie prime

Rajasthan : राजस्थान दो दिन बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें, अंडे बेचने पर भी पहली बार लगी रोक, तुरंत नोट कर ले तारीखें 

पहली बार राजस्थान में अंडे की दुकानों को बंद करने का फैसला किया गया है. अब तक केवल बूचड़खाने, मटन-चिकन और कच्चा मांस बेचने वाली दुकानें बंद रहती थीं. इस बार धार्मिक संगठनों की मांग पर सरकार ने अंडे की बिक्री पर भी पाबंदी लगाई है.
 
rajasthan news,2 days not avablibe non veg and egg in rajasthan,egg shop close,non veg shop close,Non-veg and egg shops close

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की सरकार ने बड़ा फेला लिया है। सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमे दो दिन नॉनवेज की दुकाने बंद रहेगी यहाँ तक की सरकार ने अंडे बेचने पर भी रोक लगा दी है। 


कब कब रहेगी दुकाने बंद 

 जानकारी के अनुसार बता दे की  पहली बार राजस्थान में अंडे की दुकानों को बंद करने का फैसला किया गया है. अब तक केवल बूचड़खाने, मटन-चिकन और कच्चा मांस बेचने वाली दुकानें बंद रहती थीं. इस बार धार्मिक संगठनों की मांग पर सरकार ने अंडे की बिक्री पर भी पाबंदी लगाई है.


28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर नॉनवेज केसाथ अंडे की दुकानें बंद रहेंगी. स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया.

Latest and Breaking News on NDTV

आदेश ना मानने पर होगी कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार बता दे की गर कोई नियम को तोड़ता हुआ मिलता है तो नगर निगम और स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करेगा.  अकेले जयपुर में ही एक हजार से ज्यादा अंडे के ठेले और दुकानें संचालित हैं. स्वायत्त शासन विभाग ने कहा है कि आदेश पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.  इसलिए सभी से अपील है कि इस दिन कोई भी नॉनवेज की बिक्री, पकाने या काटने का प्रयास ना करे.