Rajasthan News : राजस्थान में पंचायत चुनावों में फिर फसा पेच, हो सकती है इतनी देरी, जानिए नया अपडेट
Rajasthan Panchayt Chunav : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में पंचायती चुनाव पर एक बार फिर पांच फास्ट हुआ नजर आ रहिए ही। जिसके चलते अब एक बार फिर देरी हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की राज्य के सभी जिला कलक्टरों ने आपत्तियों की विस्तृत सुनवाई के बाद अंतिम रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी थी और 4 जून को प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन होना था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते अब यह प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने आगे खिसक सकती है।Rajasthan Panchayt Chunav
पंचायतों के पुनर्गठन में अब और समय लगेगा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हाईकोर्ट ने 10 जनवरी 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की गंभीर चिंता जताई है। आदेश में कहा गया है कि कई प्रस्तावों में दूरदराज़ गांवों को मुख्यालय बना दिया गया।Rajasthan Panchayt Chunav
अब पंचायतीराज विभाग को 7 जुलाई को अगली सुनवाई से पहले उच्चस्तरीय समिति से न्यायिक प्रकरण एवं प्रस्तावों की निष्पक्ष समीक्षा करानी होगी। इसके बाद ही अधिसूचना जारी होगी, जिससे स्पष्ट है कि पंचायतों के पुनर्गठन में अब और समय लगेगा।Rajasthan Panchayt Chunav