Movie prime

राजस्थान नीला ड्रम मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी और मकान मालिक के बेटे को दबोचा... पुलिस पूछताछ में उगले बड़े राज 

जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी. जन्माष्टमी के दिन वह बाजार गई थी और लौटने पर घर में मृतक का परिवार व जितेंद्र मौजूद नहीं थे. रविवार को घर से बदबू आने पर उसने पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस पहुंची तो छत पर बने कमरे में ड्रम से शव बरामद हुआ. 
 
Rajasthan News,Rajasthan Crime,Alwar News,Alwar Crime News,Khairthal Tijara News,Khairthal Tijara News Today,Khairthal Tijara News Rajasthan,Rajasthan Latest News,Alwar latest News,खैरथल तिजारा न्यूज,खैरथल तिजारा खबर,नीले ड्रम में लाश,राजस्थान न्यूज


Rajasthan Crime News: राजस्थान में मेरठ जिसे मामला सामने आया था।  राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई . पूछताछ में पता चला कि वह किशनगढ़ बास क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करता था और डेढ़ महीने पहले उसने किराए पर मकान लिया था. पुलिस ने बताया कि युवक अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ यहां रहता था. जिस नील ड्रम में युवक का शव मिला है


घटना के बाद पत्नी बच्चे गायब 

 जानकारी के अनुसार बता दे की मृतक युवक यूपी का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. घटना के बाद युवक की पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब था. युवक की हत्या किसने की और उसका शव कितने दिनों में ड्रम में रखा हुआ था. इन सब सवालों के जवाब पुलिस तलाश कर रही थी.Rajasthan News

मकान से बदबू आने की मिली सूचना
घटना खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी की है, जहां पर पुलिस को एक मकान से बदबू आने की मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर की छत पर एक नील ड्रम में एक युवक का शव मिला. मृतक युवक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.


पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक हंसराज की पत्नी के मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ अफेयर था. वह रील बनाती थी. डिप्टी एसपी ने बताया कि घर में मकान मालिक राजेश की पत्नी मिथिलेश और राजेश का 14 साल का पोता मिला है.

मिथिलेश ने बताया कि उसके बेटे जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी. जन्माष्टमी के दिन वह बाजार गई थी और लौटने पर घर में मृतक का परिवार व जितेंद्र मौजूद नहीं थे. रविवार को घर से बदबू आने पर उसने पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस पहुंची तो छत पर बने कमरे में ड्रम से शव बरामद हुआ. 


लाश गलाने को ड्रम में डाला नमक
जब पुलिस घर के छत पर गई तो देखा ड्रम के ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. वहीं, लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हंसराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को ड्रम में रखा गया. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद फरार मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे को पकड़ लिया है. दोनों रामगढ़ के अलावडा स्थित ईट भट्टे पर मजदूरी के लिए गए थे.  मृतक युवक के तीनों बच्चों को भी बरामद कर लिया गया है.