राजस्थान पुलिस के जवान ने बचाई अनजान भाई कि जान
Oct 22, 2025, 09:50 IST
THE BIKANER NEWS:-जयपुर। राजस्थान पुलिस के जवान गोतम योगी ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए निम्स अस्पताल जयपुर गंभीर मरीज मूलाराम (बम्बलू) की जान बचाई। मरीज के पैर कि सर्जरी करने से पहले डॉक्टरों ने तत्काल बी पॉजिटिव तीन यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई, जिसके बाद युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम ने गोतम योगी से संपर्क किया। ऑफिस से घर जाते समय जवान ने बिना देर किए ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेशन किया। यह उनका चौथा रक्तदान था। मरीज मूलाराम का पैर में ज्यादा घाव होने और पूरी हड्डी टूट जाने के कारण पीबीएम अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया उनकी स्थिति अब स्थिर है। समिति के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के जवान ने रक्तदान की इच्छा पहले ही जताई थी। उनके इस निस्वार्थ योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और रक्तदान जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मरीज के परिजनों ने युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम और रक्तदाता योगी का आभार प्रकट किया। उनकी इस पहल को सभी ने सराहा और इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।