Movie prime

Rajsthan Railway Station : 107 करोड़ की लागत से ‘वर्ल्ड क्लास’ होगा राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी हाईटैक सुविधाएँ 

भीड़ का दबाव देखते हुए सरकार ने यह फेंसला लिया था। पिछले साल इसके विकास कार्य का उद्घाटन भी हुआ था, लेकिन स्टेशन परिसर से गुजर रही बीसलपुर पेयजल पाइपलाइन रोड़ा बन गई थी लेकिन अब रेलवे ने प्लान को संशोधित कर दोबारा रेलवे बोर्ड को भेजा, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
 
cost of 107 crores for Sanganer railway station redevelopment, hindi news, Jaipur, Jaipur News, patrika news, rajasthan news, Sanganer Railway Station

Rajsthan Hightech Railway Station : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन का लंबे समय से अटका पडा री-डवलपमेंट का काम अब आखिरकार तेजी पकड़ने वाला है। जानकारी के अनुसार बता दे की रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के नए री-डवलपमेंट प्लान को मंजूरी दे दी है।

107.74 करोड़ रुपए  होंगें खर्च 

 जानकारी के अनुसार बता दे कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत, 107.74 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। खास बात यह है कि यहां यात्री सुविधाओं के साथ-साथ माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्सल घर और अन्य व्यवस्थाएं भी विकसित की जाएंगी। जिअसे व्यापार के साथ साथ विकसित राजस्थान कि कड़ी में एक अहम कदम उठाया जायगा। 


अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहद हुआ चुनाव 

जानकरी के अनुसार बता दे कि स्थानीय लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चुना था। भीड़ का दबाव देखते हुए सरकार ने यह फेंसला लिया था। पिछले साल इसके विकास कार्य का उद्घाटन भी हुआ था, लेकिन स्टेशन परिसर से गुजर रही बीसलपुर पेयजल पाइपलाइन रोड़ा बन गई थी लेकिन अब रेलवे ने प्लान को संशोधित कर दोबारा रेलवे बोर्ड को भेजा, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तैयारी पूरी कर ली गई है और बहुत जल्द कार्य प्रगति पर होने वाला है।Rajsthan Hightech Railway Station

यात्रियों के लिए ये सुविधाएं होंगी विकसित

  1. ●चार फुल लेंथ प्लेटफॉर्म बनेंगे।
  2. ●छह मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनेगा।
  3. ●चार लिट, छह एस्केलेटर और छह सीढ़ियां लगेंगी।
  4. ●अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।
  5. ●वॉशेबल एप्रन और ट्रेन वॉशिंग टर्मिनल की सुविधा होगी।
  6. ●टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो के लिए अलग पार्किंग होगी।
  7. ●शानदार वेटिंग रूम, बेहतर टॉयलेट्स और पीने के पानी की सुविधाएं मिलेंगी।
  8. ●कोच इंडिकेशन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे।

दो चरणों में होगा विकसित 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा और फिर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड पर दोहरीकरण के साथ सांगानेर यार्ड का भी विस्तार किया जाएगा।काम पूरा होने के बाद राजस्थान में एक और रेलवे स्टेशन पर लगों को वोर्ल क्लास सुविदाह्यें मिलने वाली है। Rajsthan Hightech Railway Station