Movie prime

Rajasthan Rain Alert: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें राजस्थान में अब कैसा रहेगा मौसम?

उंट आबू तहसील में सबसे अधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं बीकानेर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है जो तकरीबन 38 डिग्री के समीप रहा।  
 
Rajasthan Weather,Rajasthan Weather Live,Rajasthan Weather News,Rajasthan,Weather Today,Rajasthan Weather Temperature,Rajasthan Weather Forecast,Rajasthan Weather Highest Temperature

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पिछले दो दिनों से कई क्षेत्र में मौसम सूखा सूखा दिखाई दिया। लेकिन एक बार फिर राजस्थान में मौसम में बदलाव के संकेत दिए है। 

मौसम विभाग की बात करें तो इस हफ्ते राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी अगले तीन से चार दिनों के अंदर राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्सों में माध्यम से बाहरी बारिश होने की संभावना है। 

कई जिलों में मौसम विभाग ने आज भी येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अलवर ,भरतपुर, धौलपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव संभव है और बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। 

पिछले 24 घंटे में मौसम 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इसमें माउंट आबू तहसील में सबसे अधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं बीकानेर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है जो तकरीबन 38 डिग्री के समीप रहा।  

आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून तक की स्थिति पूर्व की और खिसक गई है। जिससे अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के लगभग क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान नहीं जताया जा रहा है। 

क्योंकि यह ट्रफ लाइन  फिलहाल जालंधर चंडीगढ़ लखनऊ होते हुए पूर्व की ओर जा रही है इसी वजह से राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश कम देखने को मिल सकती है। 

वहीँ पश्चिमी राजस्थान में अगले 5 से 6 दिनों तक हर किसी माध्यम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है वहीं पूर्वी राजस्थान में भी कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं

राजस्थान में तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.7 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, डूंगरपुर में 24.7 में डिग्री, अलवर में 27.2 डिग्री, जयपुर में 26.6 डिग्री, पिलानी में 27.7 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री,, जालौर में 26.4 डिग्री, सिरोही में 19.9 डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 27.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

दिल्ली से हिमाचल तक जमकर बरसेंगें मेघा 

दिल्ली से लेकर हिमाचल तक के मौसम की बात करें, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

वहीँ देश की राजधानी में 4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके अलावा,