Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर बदला मानसून का मिजाज! 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें कहां होगी झमाझम बरसात
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की विधि शरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में अब बारिश के बाद राहत मिली है। वहीँ ताजा अपडेट के अनुसार जानकारी दे तो पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से रविवार से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. लेकिन रविवार को शाम के समय राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई.
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून विदा हो जाएगा. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितंबर से मानसून के विदा होने की उम्मीद है हालांकि, मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर बताई जा रही है." इसके अलावा अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. Rajasthan Weather
प्रदेश में बढ़ी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले 24 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Rajasthan Weather
17 सितंबर से फिर होगी राजस्थान में बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 16 सितंबर तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में स्थानीय स्तर पर बादल छाए रहने और हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 17 सितंबर से एक नया वेदर सिस्टम राजस्थान में सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके तहत रतपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक और धौलपुर के आसपास के इलाको हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.इस सिस्टम के कारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.Rajasthan Weather