Movie prime

Rajasthan Rain Alert : बारिश की रफ़्तार पड़ी धीमी, आज सिर्फ पूर्वी हिस्सों के इन जिलों में 24 घंटे बाद दिखेगा असर

 
rajasthan weather,monday25 september Weather,Weather forecast,Rajasthan,rajasthan monsoon news,east rajasthan weather,weather in rajasthan,rajasthan weather today,rajasthan weather alert,rajasthan weather report,rajasthan weather update,weather news rajasthan,rajasthan weather warning,rajasthan today weather,rajasthan weather forecast,25 September rajasthan weather,weather jaipur rajasthan,weather update rajasthan,rajasthan weather news today,weather jodhpur,Jaipur,rajasthan,rajasthan weather update 2025"

Rajasthan Weather Updateराजस्थान में मौसम का मिजाज अलग ही तरह से बदला हुआ हैं. कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी हैं और कुछ जिलों में अभी भी हल्की बूंदा बांदी हो रही हैं.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक बारिश उदयपुर के गिर्वा में 20.0  मिमी, दर्ज की गई. वही सबसे अधिक तापमान श्री गंगानगर में 39.4 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather Update

जयपुर मौसम विज्ञान के मुताबिक लगातार मौसम में परिवर्तन के चलते अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा, जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार आज न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3° दर्ज किया गया, इसके अलावा भीलवाड़ा में 24.4°, वनस्थली में 22.8°, अलवर में 24.2°, पिलानी में 22.4°, सीकर में 23.2°, कोट में 25.4°,  चितौड़गढ़ में 24.1°, उदयपुर में 24.3°, सिरोही में 18.1°, करौली में 23.1°, दौसा में 24.6°, प्रतापगढ़ में 23.9°, झुंझुनूं में 23.9°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में ,23°, जोधपुर  में 24.4°, पाली में 22° दर्ज किया गया. अगर सबसे न्यूनतम  तापमान की बात करें तो सिरोही जिले में दर्ज किया गया.Rajasthan Weather Update

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.

4-5 दिन मौसम रहेगा शुष्क

जयपुर मौसम विज्ञान के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश रहेगी. इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है, और आगामी 5-6 दिनों तक यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिनों तक जारी रह सकती हैं, जबकि जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.Rajasthan Weather Update