Movie prime

Rajasthan Rain Alert : पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज,जयपुर, बीकानेर से लेकर इन जिलों में जारी ऑरेज अलर्ट

 
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में रविवार से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि का दौर एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. जो बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान की वजह से है. इस नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले चार पांच दिन से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही थी. अब आज से बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार 6 अक्टूबर को तीन चार जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में तेज बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ साथ हल्की से माध्यम वर्षा दर्ज की गई. और एक दो स्थान  पर भारी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान चुरू में 37.6 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान  सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 40 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में22.3 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, कोटा में 25.6  डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.2 डिग्री, बाड़मेर में 25.7 डिग्री, जैसलमेर में 25.0  डिग्री, जोधपुर में 23.7 डिग्री, बीकानेर में 25.2 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 21.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग की ओर से सोमवार 6 अक्टूबर को तीन चार जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में तेज बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तेज अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. बेमौसम बारिश का मौसम अगले तीन दिन जारी रहने की संभावना है.यह सिस्टम 8 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा.Rajasthan Weather Update

इस मौसम बदलाव का असर पूर्वी और पश्चिमी दोनों राजस्थान पर पड़ेगा. जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर,बीकानेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बारां समेत कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश और ओलों की आशंका जताई गई है.