Rajasthan Rain: राजस्थान में आज से बारिश पर लगा ब्रेक, तापमान में आएगा उछाल, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब मौसम में पूरी तरह बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क हो गया है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी में बढ़ोतरी दिखेगी। बता दे की पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, जिससे नदी-नाले उफान पर थे.वहीँ कई दिनों के बाद बुधवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कई जगहों पर तेज धूप खिली रही. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कुछ शहरों में तेज धूप खिलने से दिन के तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। Rajasthan Weather Update
इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान सादुलशहर (गंगानगर) में सबसे अधिक 17.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.Rajasthan Weather Update
इस दिन से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार, 11 सितंबर से अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी राजस्थान में 11 से 14 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 15 से 17 सितंबर तक पूर्वी भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.Rajasthan Weather Update
एक सप्ताह तक थमा बारिश का दौर
मौसम केंद्र ने बताया कि कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट जारी रहने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट होने की संभावना है.Rajasthan Weather Update