Movie prime

Rajasthan Rain: राजस्थान में समय से पहले मानसून की विदाई शुरू, जानें अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार  पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के 13 जिलों में 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर शामिल हैं.
 
rajasthan weather,tuesday 16 september Weather,monsoon,Weather forecast,Rajasthan,rajasthan monsoon news,east rajasthan weather,weather in rajasthan,rajasthan weather today,rajasthan weather alert,rajasthan weather report,rajasthan weather update,weather news rajasthan,rajasthan weather warning,rajasthan today weather,rajasthan weather forecast,16 September rajasthan weather,weather jaipur rajasthan,weather update rajasthan,rajasthan weather news today,

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दे की फिलहाल राज्य में बारिश का दौर लगभग पूरी तरह थम चुका है.अनुमान है कि 25 सितम्बर तक पूरे राज्य से मानसून ( Monsoon) विदा हो जाएगा. लेकिन उस से पहले प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अनुमान है।  वहीँ कई क्षेत्रों में आज से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। 

 जानकारी के अनुसार बता दे की  मौसम विभाग (IMD) के अनुसार  पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के 13 जिलों में 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. Rajasthan Weather

श्रीगंगानगर में मौसम रहा शुष्क
 मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा  न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, राज्य में पूर्वी हवाओं के कमजोर होने और पश्चिमी हवाएं प्रभावी होने से कई शहरों में अब दिन में मोइश्चर लेवल भी 50 से नीचे आ गया. राज्य में मोइश्चर लेवल कम होने और मौसम के शुष्क होने का संकेत है कि मानसून अब वापस लौटना शुरू हो रहा है.Rajasthan Weather

राजस्थान में अगले तीन दिन मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर से गुजर रही है. वही पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 16 से 18 सितंबर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और 19 सितंबर को बारिश की उम्मीद है. इस दौरान तापमान अधिकतम 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा में नमी का स्तर 40 से 60 प्रतिशत के बीच घटता रहेगा, जिससे मौसम सूखा महसूस होगा. हालांकि, पूर्वी हिस्सों में आगामी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. विभाग ने 17 सितम्बर को 9 जिलों  अलर्ट जारी किया है.Rajasthan Weather