Movie prime

राजस्थान रोडवेज की बसें होगी हाईटेक, रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग सुविधा के साथ लॉन्च होगी मोबाइल ऐप

प्रदेश में रोडवेज के बेड़े में 3800 बसें ऑपरेशनल है। इनमें से 2170 बसों को ऐप से जोड़ लिया गया है। इन बसों की लाइव लोकेशन ट्रेकिंग भी हो रही है।
 
g

Rajasthan Roadways App : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की  RSRTC की नई योजना से आमजन को बड़ी ही लाभ पहुंचने वाला है।  जिससे समय की बचत तो होगी साथ साथ एक डिजिटल टेक्निक से लोग भी रूबरू होंगें। 

बता दे की प्रदेश में अब अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बस की लाइव लोकेशन मिलेगी। जिस तरह भारतीय रेलवे ट्रेन की लाइव लोकेशन से यात्रियों को हर पल अपडेट करता है। इसी कड़ी में अब सरकार रोडवेज बसों में यह सर्विस शरू करने जा रही है। 

 2500 बसों की लाइव लोकेशन से जोड़ा जाएगा 

 मिली जानकारी के लिए बता दे की की सरकार  प्रदेश में रोडवेज भी 2500 बसों की लाइव लोकेशन यात्रियों के साथ ऐप के माध्मय से साझा करेगा। जिसका लाभ हर रोज लाखों लोगों को मिलने वाला है।  क्योंकि इससे यात्रियों को स्टैंड पर खड़े रहकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वो घर बैठे बैठे बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगें। 

बस कहां से रवाना होकर कहां पहुंची, इसकी जानकारी ऐप के माध्यम से ये सब सुविधाएँ आपको मोबाईल के जरिये मिलने वाली है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन जल्द ही आरएसआरटीसी लाइव ऐप लॉन्च करने जा रहा है।Rajasthan Roadways App

ऐसे मिलेगी राजस्थान रोडवेज की लाइव लोकेशन 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की अभी प्रदेश में रोडवेज के बेड़े में 3800 बसें ऑपरेशनल है। इनमें से 2170 बसों को ऐप से जोड़ लिया गया है। इन बसों की लाइव लोकेशन ट्रेकिंग भी हो रही है।


 आरएसआरटीसी ऐप पर 2500 बसों को जोड़कर लॉन्च किया जाएगा। यात्रियों को बस टिकट पर ट्रेन की भांति पीएनआर नंबर दर्ज मिलेगा। जिसे ऐप पर डालने से बस का लाइव स्टेट्स मिलने लगेगा। बस कहां और किस मार्ग से आ रही है, आगे का मार्ग क्या रहेगा, यह बस पता चल जाएगा। Rajasthan Roadways App