Movie prime

Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज की बसों में लगातार पांच दिन तक कर सकेंगे फ्री सफर, तुंरत ऐसे ऑनलाइन बुक करें सीट 

सरकार की घोषणा के अनुसार बता दे की फ्री बस की सुविधा 15 अगस्त से रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी और यह फ्री बस की सुविधा 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक  जारी रहेगी। राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में ही अभ्यार्थियों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा।
 
Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज की बसों में लगातार पांच दिन तक कर सकेंगे फ्री सफर, तुंरत ऐसे ऑनलाइन बुक करें शिट

Rajasthan Roadways Free Travel : राजस्थान रोडवेज में 5 दिनों तक उन लोगों की यात्रा फ्री रहने वाली है जो पटवारी की परीक्षा देने वाले है।  बता दे की राजस्थान सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस की सुविधा की शुरुआत की है।


 

17 अगस्त से आयोजित होगी परीक्षा 

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान में 17 अगस्त को परीक्षा का प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इन परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस की सेवा की शुरुआत की है। रोडवेज की ने 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है। 

 

कब से कब तक होगा राजस्थान रोडवेज में सफर फ्री 

 सरकार की घोषणा के अनुसार बता दे की फ्री बस की सुविधा 15 अगस्त से रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी और यह फ्री बस की सुविधा 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक  जारी रहेगी। राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में ही अभ्यार्थियों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। ध्यान रहे की यह पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए पांच दिन तक दिन तक उपलब्ध रहेगी

 

आनलाइन सीट बुक करवा सकेंगे अभ्यार्थी

सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों की सुविधा की गई है। बस में सीट बुक करवाने के लिए आनलाइन सुविधा दी गई है। जहां पर आनलाइन ही आरक्षण की सुविधा भी शुरू की है। सभी जोनल मैनेजरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ डिपो के साथ समन्वय बनाकर परीक्षा के दिन और उससे जुड़े दिनों में पर्याप्त बसें और स्टाफ उपलब्ध कराएं। 

डिपो में मौजूद संसाधनों जैसे अनाउंसमेंट सिस्टम, बुकिंग विंडो और अतिरिक्त स्टाफ का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि निशुल्क यात्रा की व्यवस्था बिना किसी परेशानी के सुचारू रूप से हो सके।

595 अतिरिक्त बसों का संचालन 

जानकारी के अनुसार बता दे कीअभ्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए 595 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें विभिन्न डिपो से संचालित होंगी। इनका संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा।