Movie prime

Rajasthan School Closed: राजस्थान के दर्जनों जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, देखें कोनसे जिले में कब तक बंद रहेंगें स्कुल 

भारी बारिश के कारण बूंदी, उदयपुर और दौसा में हुए हादसों में स्कूल, घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उदयपुर के कोटड़ा की पीपला ग्राम पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे सोमवार रात ढह गए.
 
Rajasthan News,Rajasthan School Closed,rajasthan school closed news,rajasthan school closed news today,Rajasthan School Holidays News Today,School Closed Due to Rain,School Closed News in Rajasthan,School Holiday,Rajasthan School Closed Announce,राजस्थान स्कूल बंद,स्कूलों में छुट्टी

Rajasthan School Closed: राजशतान में भारी बारिश शरू हो चुकी है वहीँ आज और कल के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।  बता दे की लगातार बारिश के कारण राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश से सबसे ज्यादा कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर और टोंक जैसे जिले प्रभावित हुए हैं.

भारी बारिश के कारण बूंदी, उदयपुर और दौसा में हुए हादसों में स्कूल, घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उदयपुर के कोटड़ा की पीपला ग्राम पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे सोमवार रात ढह गए. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश करना ही प्रशासन के लिए एक मात्र रास्ता बचता है।  जिससे बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके .Rajasthan School Closed

आज भी 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को बारां, बूंदी और चित्तौड़गढ़ समेत 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, Rajasthan School Closed

31 जुलाई को राजस्थान में मौसम 
पाठकों को बता दे की मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (31 जुलाई) को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. जयपुर में 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 1 अगस्त से कमी दर्ज होने और कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.


राजस्थान में कोनसे जिले में कब तक रहगे छुट्टियों 

 

जिला कब-कब छुट्टी
जैसलमेर 30-31 जुलाई
राजसमंद 30-31 जुलाई
अजमेर 30-31 जुलाई
सवाई माधोपुर 30-31 जुलाई
अलवर 30 जुलाई
बांसवाड़ा 30-31 जुलाई
भीलवाड़ा 30 जुलाई
कोटा 30 जुलाई से 01 अगस्त
उदयपुर 30-31 जुलाई
अजमेर 30-31 जुलाई
धौलपुर 30 जुलाई