Movie prime

Rajasthan School Holiday: राजस्थान के इन 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी का हुआ एलान, आदेश जारी 

विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.
 
school holiday

Rajasthan School Holiday: लगातार हो रही स्कूलों में घटना के बाद अब राजस्थान में सरकार बच्चों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठा रही है।  बता दे की पहले झालावाड़ की घटना ने पुरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया वहीँ कल एक घटना जैसलमेर में घटित हो गई। 

 

 

बारिश से बिगड़े हालात 
बता दे की विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.

 

राजस्थान में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद जयपुर में हालात काफी खराब हो गए.  मौसम विभाग ने आज मंगलवार को राजस्थान के करीब 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम 

 

कई जगह बाढ़ की स्थिति
जलभराव और बाड़ जैसी स्थिति के बीच सिरोही में केराल नदी की पुलिया पर निजी स्कूल बस फंस गई. बस में 35 बच्चे सवार थे. चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी का पुल पार करते समय दो बाइक सवार बह गए. भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए जहां एक सड़क पर नाव चलती देखी गई. जबकि एरू नदी के पुल पर पांच फुट तक पानी भर गया. झालावाड़ में भी भारी बारिश के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में हालात खराब हैं.Rajasthan School Holiday


30-31 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान
जयपुर में 29 जुलाई को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 30-31 जुलाई को हल्की बारिश और इसके बाद 01 और 02 अगस्त को जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई. इसके अलावा 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.


इन 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी
बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में मंगलवार (29 जुलाई) को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं.Rajasthan School Holiday

ये है दो दिन की छुट्टी का अवकाश।