Rajasthan: राजस्थान के दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी के निर्देश, बारिश के चलते DM-SP की दिखी अनोखी पहल
Rajasthan: राजस्थन में मानसून इस बार मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है। कई जिलों पानी के बाहव ने लोगों का जीवन दूसबार कर दिया है। बता दे की लगातार हो रही बारिश से किसानों को फायदा पहुँच रहा है लेकिन कई जिले प्रदेश में ऐसे है जहां नदी नाले उफान पर चल रहे है। वहीँ आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल रहने वाला है। जिसके चलते कूलों में छुट्टियों के निर्देश दिए गए हैं.
DM SP का दिखा अलग अंदाज
अधिक जानकारी के लिए बता दे की पाली में लगातार बारिश के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट ने शहर का दौरा किया. भारी जलभराव को देखते हुए दोनों अधिकारी ट्रैक्टर से निकले. बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जयनगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रताप नगर और पुनायता रोड जैसे संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया. पाली में स्कूलों में छुट्टियों के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है
प्रशासन का दावा है कि इस बार जल निकासी की विशेष व्यवस्था के चलते पानी तेजी से निकल रहा है. पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है, और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. कलेक्टर ने क्षेत्रवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और तुरंत समाधान के आदेश दिए.
बारिश में नदी नाले का उफान बढ़ गया
पाली रोहट क्षेत्र में सोमवार देर रात से जारी बारिश के बाद नदी-नालों का उफान बढ़ गया है. कलाली के निकट रेडियो नदी के पानी ने कलाली-अरटिया मार्ग को पूरी तरह से घेर लिया है. यहां करीब दो फीट तक सड़क पर पानी बह रहा है, लेकिन इसके बावजूद पशुपालक जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आए.
लगातार हो रही बारिश से कोटा और पाली जिले में स्कूली बच्चों की छुट्टियों के लिए निर्देश दिए गए है। बता दे की इस मौसम में परिवार के लोग बच्चों का खासतौर पर ध्यान रखें क्योंकि बदलते मौसम से भयंकर बारिश से नदी नाले सब उफान पर चल रहे है।