Movie prime

Rajasthan Smart City : राजस्थान का यह शहर बनेगा स्मार्ट सिटी,  जिला कलक्टर ने दिए ये 10 सख्त निर्देश

जिला पर्यावरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की एक बैठक हुई। बैठक में शहर को स्मार्ट सिटी बनाने यानि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सौंदर्यकरण के लिए कई अहम और बड़े फैंसले लिए गए।
 
Anti Smog Gun,Building Debris Disposal,Clean India Mission,Electric Vehicle Charging,Environmental Awareness,Greater Jaipur,Green City Initiative,Heritage Jaipur,Interlocking Tiles,Jaipur collector | Jaipur News

Rajasthan Smart City : राजस्थान की राजधानी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की जिला पर्यावरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की एक बैठक हुई। बैठक में शहर को स्मार्ट सिटी बनाने यानि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सौंदर्यकरण के लिए कई अहम और बड़े फैंसले लिए गए। कलक्टर ने 10 प्रमुख निर्देश जारी किए, जिनका उद्देश्य जयपुर को साफ़ सुथरा रखना और प्रदूषण मुक्त करना है 


निचे देखें कुछ अहम निर्णंय 

  • शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों से संपर्क कर चार्जिंग स्टेशन लगाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए।
  • बैठक में वन, शिक्षा, नगर निगम, खनिज, चिकित्सा, कृषि, खेल, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अंतरविभागीय समन्वय पर बल दिया गया।
  • आमजन और बिल्डर्स से अपील की कि पुराने भवनों को तोड़ने के बाद बचे मलबे के उचित निस्तारण के लिए नगर निगम ग्रेटर या हेरिटेज से संपर्क करें।
  • आमजन से कचरा, कचरा पात्र में ही डालने और कचरा संग्रहण वाहनों का उपयोग करने की अपील की गई है।
  • जहाँ कचरा फैला है, वहाँ सफाई कर धार्मिक महत्व के पौधे लगाने के निर्देश दिए, ताकि शहर और हरा-भरा बन सके।Rajasthan Smart City
  • कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने और अवैध बिक्री पर जप्ती की कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • प्लास्टिक के कारण नदी-नालों में अवरोध से बचने के लिए इसका प्रयोग सख्ती से रोकने की बात कही गई।
  • यह बैठक शहर को पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील, स्वच्छ और आकर्षक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुई।Rajasthan Smart City 
  • बारिश में जलभराव से बचाव के लिए सड़कों के किनारे कंक्रिट के बजाय इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्देश दिए गए।