Movie prime

Rajasthan Smart City : राजस्थान में यह शहर जल्द बनेगा स्मार्ट सिटी, हर 5 KM की दूरी पर मिलेगी सुविधा, 500 करोड़ के कार्य प्रगति पर  

चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही कोटा-बूंदी क्षेत्र के लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहे, इसके लिए भी एक कार्य योजना तैयार की जा रही है.
 
Kota news,Kota,Om Birla,Rajasthan News,Rajasthan,Kota will soon become a medical hub,कोटा,मेडिकल हब,ओम बिरला,दादाबाड़ी चिकित्सालय,Medical Hub,Dadabari Hospital,medical,medical tourism,medical aspirants

Rajsthan Smart City : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर कोटा जल्द ही उत्तर भारत का एक प्रमुख मेडिकल हब बनने जा रहा है. जिसके बाद आपको भी यह सिटी स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आने वाली है। 

ओम बिरला ने आज किया विकास कार्यों का लोकार्पण

जानकारी के अनुसार बता दे की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज (मंगलवार) दादाबाड़ी चिकित्सालय में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से हुए चिकित्सा सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए यह बात कही. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य संसदीय क्षेत्र के लोगों को उनके घर के पास ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है.

हर 5 किलोमीटर की दूरी पर मिलेगी ये सुविधा 

जानकारी के अनुसार बता दे की ओम बिरला ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में कोटा में हर 5 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, 10 किलोमीटर के दायरे में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, 30 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ा अस्पताल और 60 किलोमीटर के भीतर एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.Rajsthan Smart City

 उनका मानना है कि इससे क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोटा शहर के हर वार्ड में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी.

500 करोड़ के विकास कार्य 

कोटा सांसद बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. कोचिंग सिटी कोटा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही कोटा-बूंदी क्षेत्र के लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहे, इसके लिए भी एक कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोटा में एयरपोर्ट का निर्माण जल्द पूरा होने से चिकित्सा सुविधाओं में और भी सुधार होगा.Rajsthan Smart City