Rajasthan State Highway : राजस्थान में जल्द फोरलेन होगा ये स्टेट हाईवे, जमीन मालिकों पर होगी पैसों की बारिश…
Mandal Bhilwara to Sanganer Jaipur Highway : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि एक और स्टेट हाईवे का प्रोजेक्ट रफ़्तार पकड़ने वाला है। बता दे कि माण्डल भीलवाड़ा से सांगानेर जयपुर वाया केकड़ी- मालपुरा स्टेट हाईवे ( State Highway ) पर पिछले एक दशक में यातायात तेजी से बढ़ा है। शाहपुर और रेनवाल टोल प्लाजा से रोजाना 12 हजार से अधिक वाहन गुजर रहे हैं, जबकि इंजीनियरिंग मानकों के अनुसार 10 हजार से अधिक परिवहन भार होने पर मार्ग को फोर लेन बनाया जाना अनिवार्य माना जाता है।
तैयार हो रही है DPR
जानकारी के लिए बता दे कि बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रस्तावित फोर लेन प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर (DPR ) तैयार की जा रही है। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद अक्टूबर से सर्वे कार्य तेज गति से चल रहा है। विभाग अप्रेल 2026 तक डीपीआर प्रस्तुत करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जिसमें बाइपास, पुलिया, भूमि अधिग्रहण सहित सभी तकनीकी पहलुओं को शामिल किया जाएगा। डीपीआर
इलाके को मिलेंगें कई लाभ
जानकारी के लिए बता दे कि स्वीकृत होने के बाद परियोजना को वित्तीय मंजूरी मिलेगी और निर्माण प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। फोर लेन निर्माण की तैयारियों से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में उनकी यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी तथा लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। वहीँ जहाँ जहां से यह हाईवे गुजरेगा लोगों को रोजगार के साथ साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

