Movie prime

Rajasthan Tehsildar Transfer: राजस्थान में 266 तहसीलदार का ट्रांसफर; बीकानेर में इन्हें मिली जिम्मेदारी 

तोलाराम देवासी को बीकानेर से राजसमंद तथा उत्तम चंद जांगिड़ को बीकानेर से भीलवाड़ा लगाया है। रामचंद्र सिद्ध को बीकानेर से बाड़मेर, तेजपाल को बीकानेर से नागौर, मोतीलाल चोरटिया को तहसीलदार उपनिवेशन बीकानेर लगाया है। 
 
Rajasthan News,Rajasthan Transfer List,Rajasthan Transfer List Today,Rajasthan Tehsildar Transfer List,Tehsildar Transfer List Today,Tehsildar Transfer In Rajasthan,Tehsildar Transfer News Rajasthan,राजस्थान तहसीलदार ट्रांसफर,राजस्थान ट्रांसफर लिस्ट,

Rajasthan Tehsildar Transfer List: राजस्थान में में एक बार फिर तबदला एक्सप्रेस चली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बड़ा फेरबदल देखा गया है।  अब सरकार द्वारा एक नई लिस्ट जारी की गई है।  जिसमे 266 तहसीलदार का तबादला हुआ है. 


 266 तहसीलदार का तबादला

जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्व मंडल के आदेश में प्रदेशभर में कुल 266 तहसीलदार का तबादला हुआ है. ट्रांसफर आदेश में कहा गया कि सभी कार्मिकों को उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करें.  बता दें कि इससे पहले जून महीने में 22 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.

तोलाराम देवासी को बीकानेर से राजसमंद तथा उत्तम चंद जांगिड़ को बीकानेर से भीलवाड़ा लगाया है। रामचंद्र सिद्ध को बीकानेर से बाड़मेर, तेजपाल को बीकानेर से नागौर, मोतीलाल चोरटिया को तहसीलदार उपनिवेशन बीकानेर लगाया है। 

इस से पहले भी बड़ा फेरबदल 
 

राजस्थान में इस से पहले भी बड़ा फेरबदल देखा गया था जिसमे 150 आरएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। 

3 अगस्त को 500 से ज्यादा स्कूल प्रिंसिपल का ट्रांसफर हुआ. 

इसके बाद 05 अगस्त को 103 शिक्षा अधिकारियं के तबादले किए गए.

यहां देखें तहसीलदार के ट्रांसफर की लिस्ट

Tdr Transfer 06-08-2025