Movie prime

राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति की  कार्यकारणी में बीकानेर से तीन सदस्य शामिल

 
,,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, आल इंडिया टैन्ट डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रवि जिंदल जी व राजस्थान टैन्ट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री रासबिहारी शर्मा ने राजस्थान टैन्ट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति की नव निर्वाचित  कार्यकारिणी में बीकानेर जिला टेन्ट व्यवसायी संघ के चार सदस्यो को शामिल किया गया है ।
1- लोकेश चतुर्वेदी 
2- पुनमचंद कच्छावा 
3- मदन गोपाल पुरोहित 
4- केदार गैहलोत  


   सभी शामिल किए गए सदस्यों द्वारा राजस्थान टैन्ट किराया व्यवसायी समिति के अध्यक्ष श्री रासबिहारी शर्मा को धन्यवाद देते हुए यह विश्वास दिया है कि पुरी निष्ठा से सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे और श्री रासबिहारी शर्मा का आभार व्यक्त किया है ।