Movie prime

Rajaasthan : भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फेंसला, शेखावाटी की 662 हेरिटेज हवेलियों का होगा संरक्षण और जीर्णोद्धार 

सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले में स्थित शेखावाटी की सभी 662 हेरिटेज हवेलियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इन हवेलियों में राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और स्थापत्य कला की अद्वितीय छवि छिपी है।Rajasthan News
 
Art and Culture Rajasthan,bhajanlal sharma,CSR in Heritage,Cultural Heritage Restoration,Heritage Conservation,Heritage Survey India,Historic Havelis,Indian Architecture,

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश सरकार ने की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने की दिशा में एक बहुत बड़ा निर्णंय लिया है। सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले में स्थित शेखावाटी की सभी 662 हेरिटेज हवेलियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इन हवेलियों में राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और स्थापत्य कला की अद्वितीय छवि छिपी है।Rajasthan News

शेखावाटी क्षेत्र की दुर्लभ हेरिटेज हवेलियों

अधिक जानकरी के लिए बता दे की सरकार अब शेखावाटी क्षेत्र की दुर्लभ हेरिटेज हवेलियों का संरक्षण और जीर्णोद्धार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दिशा में विधिक उपायों की संभावना जताते हुए अधिनियम भी लाया जाएगा।

संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएं कम

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन हवेलियों के संरक्षण को लेकर खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिले के कलक्टर्स को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में स्थित हेरिटेज भवनों की सूची तैयार कर, संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि इन कार्यों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकती है।Rajasthan News