Movie prime

Rajasthan : राजस्थान के इस जिले के लोगों की चमक उठी किस्मत, 38472 बीघा जमीन पर लगेंगे 9618 मेगावाट के नए सोलर प्लांट

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के आंकड़े बताते हैं कि आने वाले दो सालों में 9618 मोगावाट के सोलर प्लांटों से विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। इनके लिए जमीन आवंटन का काम पूरा हो गया है।Rajasthan News
 
Rajasthan : राजस्थान के इस जिले के लोगों की चमक उठी किस्मत, 38472 बीघा जमीन पर लगेंगे 9618 मेगावाट के नए सोलर प्लांट

Rajasthan News: बीकानेर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की साल में 365 दिन सूर्य का प्रकाश मिलने के कारण बीकानेर को सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए जिले ने एक अलग ही स्थान बना लिया है। यही वजह है कि आगामी दो साल में जिले में बिजली का उत्पादन बढ़कर 14 हजार 404 मेगावाट तक पहुंच जाएगा। 

जमीन आवंटन का काम पूरा 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के आंकड़े बताते हैं कि आने वाले दो सालों में 9618 मोगावाट के सोलर प्लांटों से विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। इनके लिए जमीन आवंटन का काम पूरा हो गया है।Rajasthan News


किसानों की भी जमीन खरीदी 

बता दे की इस काम को सिरे चढ़ाने के लिए सरकारी जमीन के अलावा किसानों की जमीनें भी खरीदी गई हैं। कुल 38 हजार 472 बीघा जमीन पर यह प्लांट लग रहे हैं।Rajasthan News

कौन कौन से प्लांट लग रहे है 

 इनमें एनटीपीसी, पावर ग्रिड कोर्पोरशन, कोल इंडिया, एनएलसी, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं। बता दें, 38 हजार 472 बीघा में से 20 हजार 672 बीघा जमीन पर प्राइवेट कंपनियां 5168 मेगावाट के प्लांट लगा रही हैं।


कहाँ तक पहुंचा काम 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की  यह सभी प्लांट पूगल, छत्तरगढ़, लाखूसर, नोखा दैया, जयमलसर में स्थापित हो रहे हैं। फिलहाल इनकी जमीनों पर पाइलिंग, चार दीवारी और सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है। जिसकी वजह से आए दिन खेजड़ी के पेड़ों की कटाई को लेकर विवाद हो रहा है।Rajasthan News

यहां पर 1400 मेगावाट के लिए सनब्रिज, एक हजार मेगावाट के लिए बिल्ड विजन जैसी बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने निवेश किया है। पांच सौ मेगावाट तक बिजली उत्पादन करने वाली छोटी कंपनियां भी हैं।


"अगले दो साल में बीकानेर जिले में 14 हजार मेगावाट से ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रोडक्शन होने लगेगा। कुछ नई परियोजनाएं और आती हैं तो सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बीकानेर एक नंबर पर होगा। वर्तमान में जोधपुर एक नंबर पर है।"
-मानसिंह, परियोजना निदेशक, अक्षय ऊर्जा निगम, राजस्थान