Rajsthan : राजस्थान में गुजरात हैदराबाद की तर्ज पर सैटेलाइट टाउन बनेगें ये कस्बे, भजनलाल सरकार पहली बार बदलने जा रही है किस्मत
घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने इसकी फिजिबिलिटी स्टडी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। खर्रा ने कहा कि हम जयपुर शहर के आसपास सैटेलाइट टाउन बनाने के लिए एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इसकी फिजिबिलिटी पूरी हो जाएगी।
Rajasthan Satellite Town: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान की राजधानी जयपुर के आसपास बसे कस्बों को सैटेलाइट टाउन विकसित करने की दिशा में राजस्थान सरकार ने काम शुरू कर दिया है। अगर ये योजना कामयाब रहती है तो जयपुर शहर काफी हल्का महसूस करेगा ।
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के अनुसार
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने इसकी फिजिबिलिटी स्टडी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। खर्रा ने कहा कि हम जयपुर शहर के आसपास सैटेलाइट टाउन बनाने के लिए एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इसकी फिजिबिलिटी पूरी हो जाएगी।
गुजरात हैदराबाद की तर्ज पर विकसित होंगें सेटेलाइट टाउन
यूडीएच विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) और हैदराबाद सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सिटी (एचआईटीईसी) की तर्ज पर सैटेलाइट टाउन विकसित करना चाहती है। सरकार ने बस्सी, बगरू, चौमूं, चाकसू, जोबनेर और कोटपूतली जैसे कस्बों को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया है।
सैटेलाइट टाउन का प्लान तैयार
भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट 2024-25 में सैटेलाइट टाउनशिप बनाने की घोषणा की थी। प्रदेश के जयपुर जैसे बड़े शहरों पर आबादी का बोझ कम करने के लिए सैटेलाइट टाउन का प्लान तैयार हुआ है, ताकि मुख्य शहर पर दबाव कम हो और सुव्यवस्थित विकास हो सके। सैटेलाइट टाउन बनने से स्थानीय लोगों को नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, बड़े पार्क, शॉपिंग सेंटर, मॉल्स व अन्य खास सुविधा वहीं मिलेगी, जिससे उनको शहरों की तरफ मुंह नहीं ताकना पड़ेगा।