Movie prime

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में ग्रामीण इलाकों में सफर होगा आसान, 45 करोड़ से चौड़ी होगी ये सड़कें 

वर्तमान में इन गांवों के लोगों को जाने के लिए सिंगल सड़क मार्ग से गुजरना पड़ रहा था। वहीं आलम ऐसा है की कई सड़कों से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि बड़े बड़े गढ़े आमजन के लिए परेशानियां पैदा कर रहे है, 
 
jodhpur news, new road, new road in denok, new road in Jodhpur, rajasthan news, road news, Road width

Rajasthan : राजस्थान के जोधपुर जिले के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की देणोक क्षेत्र के जाखण-बापिणी-कड़वा-बेदू-केरला-बरसिगों का बास-मायलों की ढाणी के बीच वर्तमान में गुजरने वाली सिंगल सड़क की चौड़ाई के लिए 45 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इससे करीब 46 किलोमीटर की दुरी की कई सड़कों का चौड़ीकरण किया जायगा। जिसका छेत्र के लोगों को बड़ा ही लाभ पहुँचने वाला है।  

वर्तमान में कई परेशानियों का करना पड़ता है सामना 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान में इन गांवों के लोगों को जाने के लिए सिंगल सड़क मार्ग से गुजरना पड़ रहा था। वहीं आलम ऐसा है की कई सड़कों से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि बड़े बड़े गढ़े आमजन के लिए परेशानियां पैदा कर रहे है, 

सार्वजनिक निर्माण विभाग की राशि मजूर 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ऐसे में इस छेत्र के आस पास के गांव वालों ने क्षेत्रिय विधायक और कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अनुशंसा पर विभाग ने इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राशि स्वीकृत की गई।Rajasthan

जोधपुर ओसियां का सफर होगा आसान 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस सड़क के चौड़ीकरण से कई छेत्रों को लाभ मिलने वाला है।  इसमें से मुख्य देणोक के अतिरिक्त बरजासर, रणीसर, पडियाल, रड़काबेरा, आसोळाई, मोरिया, उदयनगर, ईन्दों का बास, बरसिगों का बास, केरला क्षेत्र के लोगों के जोधपुर-ओसियां के अतिरिक्त फलोदी की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा। 

टेंडर निकाल दिया है
जाखण-बापिणी-कड़वा-बेदू-केरला-बरसिगों का बास-मायलों की ढाणी के बीच सड़क मार्ग चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली है। इसके टेंडर निकाल दिया गया हैं, एक दो माह में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।Rajasthan