Movie prime

राजस्थान में बड़ा हादसा, दो कारों में जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत, कई गंभीर रूपर से घायल-Rajasthan Accident News

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रानोली यह हादसा हुआ था। हादसा इतना जोरदार था की आस पास के इलाके में धुएं के गुबार उड़ने लग।  पुलिस को जानकारी मिलने पर मोके पर पहुंची और हालत का जायजा लिए।  बता दे की पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। 
 
दो कारों में जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

Sikar Accident News : राजस्थान पलसाना (सीकर) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।  जहाँ एक दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई।  हादसा ठाणे के सामने हुआ।

 मिली जानकारी के अनुसार बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रानोली यह हादसा हुआ था। हादसा इतना जोरदार था की आस पास के इलाके में धुएं के गुबार उड़ने लग।  पुलिस को जानकारी मिलने पर मोके पर पहुंची और हालत का जायजा लिए।  बता दे की पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। 

थाने के सामने की घटना 

जानकारी के अनुसार थाने के सामने स्थित कट पर एक जीप व कार के बीच भिड़ंत हो गई। 

हादसे में कार सवार फारूक अली (50), उसकी पत्नी बेबी बानो (47), अल्फेज (12), शाहिबा (11) व मुबारिक अली (25) निवासी झोटवाड़ा जयपुर घायल हो गए।Sikar Accident

 

बाद में सभी घायलों को रानोली 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बेबी बानो को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य सभी को उपचार के लिए सीकर रेफर कर दिया।

बाद में सीकर में उपचार के दौरान फारूक अली की भी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को सीकर से जयपुर रेफर किया गया है, जहँ उनका उपचार चल रहा है। Sikar Accident