Movie prime

Rajasthan Weather Alert: राजस्‍थान में मेघगर्जन के साथ तेज बार‍िश का कहर, जानें कब रुकेगी मानसून रफ़्तार; आया नया अलर्ट

भारी बारिश की वजह से दीवारें पहले से कमजोर हो गई थीं. पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात की वजह से अचानक तेज आवाज के साथ पूरा मकान भरभराकर गिर पड़ा.
 
"Rajasthan Weather,Weather Update,Heavy Rain,Havy rain in rajastha,Yellow Alert,Alwar Weather,Bharatpur weather,Dhaulpur weather

Rajasthan Weather Alert: मौसम व‍िभाग ने अलवर, भरतपुर ज‍िले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो दौर भारी बार‍िश और आकाशीया बिजली ग‍िरने की संभावना है.

तेज हवा 30-50 क‍िलोमीट प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा क‍ि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ों के नीचे शरण ना लें. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.


भारी बारिश की वजह से दीवारें पहले से कमजोर

राजस्‍थान में बार‍िश से लोगों का जन जीवन अस्त व्‍यस्‍त हो गया है. बूंदी के भीमगंज में किशनलाल गुर्जर का मकान अचानक धराशायी हो गया. भारी बारिश की वजह से दीवारें पहले से कमजोर हो गई थीं.

पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात की वजह से अचानक तेज आवाज के साथ पूरा मकान भरभराकर गिर पड़ा. शन‍िवार को श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, प‍िलानी और जयपुर सहित कुछ जगहों पर हल्‍की बार‍िश हुई. बीकानेर के नोखा में बार‍िश के बाद मकान जमींदोज हो गया.Rajasthan Weather Alert

श्रीगंगानगर में हुई बारिश के बाद जिला मुख्यालय पर जगह-जगह पानी भर गया. शहर मुख्यालय पर निचली आबादी सहित बाजार की मुख्य सड़कों पर पानी भरा है. 

शन‍िवार को झमाझम बारिश हुई

करौली जिला मुख्यालय पर शन‍िवार को झमाझम बारिश हुई. करीब 1 घंटे तक रुक रुककर बारिश होती रही. दिनभर उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत म‍िली. कॉलोनी सहित निचले इलाकों में पानी भर गया. भारी बार‍िश से क‍िसानों की फसल चौपट हो सकती है. मौसम व‍िभाग की मानें आने वाले एक सप्‍ताह में बार‍िश से राहत म‍िल सकती हैRajasthan Weather Alert.