Movie prime

Rajasthan Weather Cold : राजस्थान में सुबह सुबह सर्दी ने दिखाई तेजी, इन शहरों में पड़ेंगी कड़ाके की ठंड, देखें पूर्वानुमान 

उत्तर पूर्वी हवाएं अक्टूबर माह में ही चलने लगी हैं. जिसका असर रात में गिरते तापमान के रूप में नजर आने लगा है. उत्तर पूर्वी हवा के असर से इस बार नवंबर माह में ही शीतलहर चलने की आशंका है और हर साल दिसंबर- जनवरी माह में होने वाली मावठ का दौर भी इस साल जल्द सक्रिय होने की आशंका मौसम विभाग जता रहा है.Rajasthan  Weather update
 
9rajasthan weather,thursday 13 oct Weather,Weather forecast,Rajasthan,rajasthan weather,rajasthan winter news,east rajasthan weather,gulabi thand enter in rajasthan,rajasthan weather today,rajasthan winter alert,rajasthan weather report,rajasthan cold update,weather news rajasthan,rajasthan weather warning,rajasthan today weather,rajasthan weather forecast,13 oct rajasthan weather,weather jaipur rajasthan,weather update rajasthan,rajasthan weather news today,weather jodhpur,Jaipur,rajasthan weathe

Rajasthan  Weather update : राजस्थान में पिछले तीन दिनों से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है-दिन में शुष्क जबकि सुबह-शाम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे हल्की ठंड का एहसासा होने लगा है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, दीपावली तक बारिश की संभावना न के बराबर है. इसके बजाय, ठंडी हवाएं चलती रहेंगी . जिससे  तापमान गिरेगा और सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा. 


 पिछले 24 घंटों में

 पिछले 24 घंटों में जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, करौली समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात में तापमान गिरने के साथ ही हल्की ठंडी हवाएं भी शुरू हो गई हैं. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू और अलवर में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है

सीकर रहा सबसे ठंडा

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश जिलों में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है. साथ ही, विंड पैटर्न में बदलाव के कारण दिन में पश्चिमी हवाएं चलने से हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है. बीते 24 घंटों में सीकर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.8 डिग्री में दर्ज किया गया.Rajasthan  Weather update



जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूरे राजस्थान में मानसून के बाद मौसम लगातार शुष्क हो रहा है और सभी जिलों में दिन के तापमान में कमी देखी जा रही है. रविवार को भरतपुर में न्यूनतम तापमाम 20°C, अलवर में न्यूनतम 19.5°C, धौलपुर में न्यूनतम 21°C, करौली में न्यूनतम 20.0 °C, सवाई माधोपुर  न्यूनतम 20°C, अजमेर  में न्यूनतम 22.0 °C, भीलवाड़ा  में न्यूनतम 16.8  °C, बाड़मेर में न्यूनतम 24°C, कोटा में न्यूनतम 19.6°C, जालोर में न्यूनतम16.5°C,चित्तौडगढ़  में न्यूनतम 17.2°C और श्रीगंगानगर में न्यूनतम 19.5 °C रहने की संभावना है.Rajasthan  Weather update


मौसम केंदआ जयपुर के मुताबिक इस बार ला-नीना के असर से देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सर्दी के टर्चर बढ़ने का संकेत मिल रहा है. विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के इसका इशारा दे रहे है क्योंकि उत्तर पूर्वी हवाएं अक्टूबर माह में ही चलने लगी हैं. जिसका असर रात में गिरते तापमान के रूप में नजर आने लगा है. उत्तर पूर्वी हवा के असर से इस बार नवंबर माह में ही शीतलहर चलने की आशंका है और हर साल दिसंबर- जनवरी माह में होने वाली मावठ का दौर भी इस साल जल्द सक्रिय होने की आशंका मौसम विभाग जता रहा है.Rajasthan  Weather update