Movie prime

Rajasthan Weather : सर्द हवाओं से कांपा राजस्थान, जमने लगी ठंढ, विजिबलिटी न के बराबर 

 
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update :  पूरे देश में ठंड का असर लगातार जारी है और वहीं अब राजस्थान भी कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है. उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 6°C के आसपास बना हुआ है, वहीं धौलपुर और हनुमानगढ़ जैसे जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.


राजस्थान के सबसे ठंडे शहर (कल का न्यूनतम तापमान)पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के बावजूद, राज्य में ठंडक बरकरार है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सीकर के पास फतेहपुर 6.5°C न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.


राजस्थान के सबसे ठंडे शहरों में (डिग्री सेल्सियस में) फतेहपुर (सीकर) 6.5, दौसा6.6, नागौर 6.8, लूणकरणसर 6.9, सीकर 7.5, अलवर 7.8, वनस्थली (टोंक) 7.9 तो वहीं भीलवाड़ा और चूरू में भी न्यूनतम तापमान 8.8°C दर्ज किया गया.Rajasthan Weather Update


रविवार को धौलपुर और हनुमानगढ़ जिले में अचानक घने कोहरे ने दस्तक दी, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) बहुत कम हो गई.जिससे हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी धुंध की चादर छा गई, जिससे पारा 16°C से गिरकर 12°C पहुंच गया.अब दिन में भी ठिठुरन बढ़ने की आशंका है.


धौलपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया.घने कोहरे के कारण सड़क मार्गों पर विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर तक रह गई, जिससे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई.लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा, जबकि शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.Rajasthan Weather Update