Movie prime

Rajasthan Mousam : राजस्थान में भारी बार‍िश से बांध ओवरफ्लो, लोगों से की अपील; स्‍कूलों में छुट्ट‍ियों के निर्देश

लोगों का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।  वहीँ लोगों से अपील की गई है कि बांधों के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएं. वहीं, पाली के ज‍िला कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए निर्देश द‍िए हैं.
 
Rajasthan,Dams,overflow,Cautious,instructions,holiday,Schools,Karauli,Panchana Bandh,Heavy rain,Heavy rain in rajasthan,

Rajasthan: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की करौली में लगातार मानसून की सक्रियता के चलते जिले के कई प्रमुख बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. 

वहीँ इस बारिश से आमजन का जीवन तरह प्रभावित हो रहा है।  जानकारी के लिए बता दे की क्षेत्र का नींदर बांध और मामचारी बांध छलकने लगे हैं, जिले के प्रमुख पांचना बांध से भी इस मानसून में लगातार तीसरी बार पानी न‍िकाला जा रहा है. 


लोगों से की अपील 

मानसून का खरनाक रुख देखते है हुए लोगों का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।  वहीँ लोगों से अपील की गई है कि बांधों के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएं. वहीं, पाली के ज‍िला कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए निर्देश द‍िए हैं.

पाली में छुट्टियों के निर्देश 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की जिस स्थान पर बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं, वहां सरकारी प्रिंसिपल को अधिकृत किया. प्रिंसिपल अपने विवेक से छुट्टी कर सकता है. निजी स्कूलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया. मौसम की नजाकत को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दे सकता है.


 अधिक जानकारी के लिए बता दे की विभाग के सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि पांचना बांध सहित अन्य बांधों की सतत निगरानी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बांधों पर अनावश्यक भीड़ ना करें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

पिछले 24 घटों में बारिश 


मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में करौली में 71 मिमी, नादौती में 70 मिमी, सपोटरा में 64 मिमी, हिंडौन में 47 मिमी, जगर बांध पर 46 मिमी, टोडाभीम में 35 मिमी, श्रीमहावीरजी में 33 मिमी और मंडरायल में सबसे कम 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है.